Advertisment

शनाया कपूर को क्यों मिली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’, प्रोड्यूसर ने खोला राज

प्रोड्यूसर मानसी बागला ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’में शनाया कपूर को लॉन्च करने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की है। बागला ने खुलासा किया कि वह एक ऐसी नायिका चाहती थीं, जिसमें अल्हड़पन और अनिश्चितता हो।

author-image
YBN News
ShanayaKapoor

ShanayaKapoor Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई,आईएएनएस।प्रोड्यूसर मानसी बागला ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’में शनाया कपूर को लॉन्च करने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की है। बागला ने खुलासा किया कि वह एक ऐसी नायिका चाहती थीं, जिसमें अल्हड़पन और अनिश्चितता हो, ऐसे गुण जो केवल एक नया चेहरा ही ला सकता था। स्क्रिप्ट लिखते समय उन्हें लगा कि शनाया की स्वाभाविक प्रतिभा और उसके चेहरे के भाव किरदार की मांगों के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं, जिसके चलते उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के शनाया को चुन लिया।

कहानी की नब्ज

प्रोड्यूसर ने कहा, "मेरे दिमाग में 'आंखों की गुस्ताखियां' के लिए एक ऐसी नायिका थी, जो नमी और अनिश्चितता लाए। स्क्रिप्ट लिखते समय मुझे लगा कि यह किरदार शनाया कपूर के लिए एकदम सही है। मैं भले ही नई हूं, लेकिन मैं कहानी की नब्ज समझती हूं।"

पिछले 5 सालों से डेब्यू का इंतजार

मानसी ने आगे कहा, "और जब मुझे किसी चीज पर यकीन होता है, तो मैं उसे पूरा करने के लिए चट्टान हिला देती हूं। इसलिए, शनाया बिल्कुल वैसी ही है, जैसी मैं इस भूमिका के लिए चाहती थी। शूटिंग के दौरान उन्होंने मेरी उम्मीदों को पार किया और मुझे यकीन है कि फिल्म रिलीज होने पर वह दर्शकों को प्रभावित करेंगी। जैसा कि कहा जाता है कि सितारे हमेशा सही समय पर मिलते हैं। शनाया पिछले 5 सालों से अपने डेब्यू का इंतजार कर रही थीं और मुझे उसे लॉन्च करना था।"

फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज

शनाया कपूर ‘आंखों की गुस्ताखियां' के साथ बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह एक नई तरह का रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें विक्रांत मैसी भी मुख्य भूमिका में हैं।

Advertisment

मानसी बागला और वरुण बागला द्वारा निर्मित, ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का निर्देशन संतोष सिंह ने किया है। इसे मानसी बागला ने लिखा भी है। फिल्म का संगीत विशाल मिश्रा ने दिया है। यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment