/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/ZD9VE8OubMMuGOfZOaYD.jpg)
hina khan Photograph: (Google)
नई दिल्ली,वाईबीएन नेटवर्क।
World Cancer Day 2025: हर साल 4 फरवरी को देशभर में विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को इस गंभीर और जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक और शिक्षित करना है। कैंसर दिवस (World Cancer Day 2025) के इस अवसर पर आज हम आपको बॉलीवुड की उन हसीनाओं के बारे में जाएंगे, जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को हरा चुकी हैं। साथ ही अब बिल्कुल हेल्दी लाइफ जी रही हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंदे से लेकर हिना खान तक का नाम शामिल है।
सोनाली बेंद्रे
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को साल 2018 में मेटास्टेटिक कैंसर स्टेज 4 के बारे में पता चला। अपने फैन्स को इस बात की जानकारी उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी। उन्होंने इस बीमारी का डटकर सामना किया और इलाज में ट्रीटमेंट कराकर इस बीमारी को मात दी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/CmKguqeqeAUfcUyidotS.jpg)
यह भी पढ़ें: Grammy Awards 2025: 67वें ग्रैमी अवोर्ड में दिखा इन विदेशी स्टार्स का जलवा, देखिए उनकी शानदार तस्वीरें
महिमा चौधरी
फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की शिकार हो चुकी हैं। आपको बता दें कि महिमा भी ब्रेस्ट कैंसर को हरा चुकी हैं। वह अच्छे इलाज और अपनी विल पावर के दम पर इस बीमारी पर जीत हासिल कर सकीं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/cOFV2svb4vtJEBtgfGqm.jpg)
यह भी पढ़ें:Grammy Awards 2025 में छाई भारतीय मूल की गायिका Chandrika Tondon के बारे में जाने जरूरी बातें
ताहिरा कश्यप
जानकारी के लिए बता दें कि ताहिरा कश्यप जो बॉलीवुड एक्टर एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी हैं, उन्होंने साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर होने की बात बताई थी। अपनी विल पावर और सही इलाज के जरिए वह कैंसर से पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं और खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/657d1QHWXUDNzrk6ysUw.jpg)
यह भी पढ़ें:Grammy Award 2025: ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बॉडी एक्सपोज कर Bianca Censori ने की सारी लिमिट क्रॉस
मनीषा कोइराला
बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को साल 2012 में डिम्बग्रंथ्रि के कैंसर होने के बारे में पता चला था। इसके लंबे इलाज के बाद वह पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं। वहीं, अब मनीषा कैंसर को लेकर लोगों में जागरूकता फैला रही हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/GIpxoWVJhMj4ADnN8OUO.jpg)
हिना खान
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान भी इन दिनों काफी मुश्किल समय से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने इंटाग्राम की एक पोस्ट के जरिए दी थी। हिना लगातार अपने कीमो सेशन और इलाज की अपडेट फैन्स को देती रहती हैं। उम्मीद है वह जल्द ठीक हो जाएं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/GQunPldqQTkiSK0MHdVW.jpg)
यह भी पढ़ें: Grammy Award 2025: ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बॉडी एक्सपोज कर Bianca Censori ने की सारी लिमिट क्रॉस