Advertisment

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच राष्ट्रपति ने मोहन लाल को दिया दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के समारोह में फिल्मों की हस्तियों के अलावा राजनीति और समाज के क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। मोहन लाल ने इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए धन्यवाद किया।

author-image
Mukesh Pandit
Actor Mohan lal dada saheb falkke Award

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अभिनेता मोहन लाल को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया।

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।मलयालम फिल्मों के सुपर स्टार मोहन लाल को मंगलवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म ने फिल्मों के सबसे प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया। समारोह में शाहरुख खान को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड और रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। समारोह में केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे। 

Shahrukh Khan

मोहनलाल ने कहा, सिनेमा एक जादू

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के समारोह में फिल्मों की हस्तियों के अलावा राजनीति और समाज के क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। मोहन लाल ने इस प्रतिष्ठित अवार्ड से पहले एक इंटरव्यू में इस सम्मान और अपने 4 दशक से लंबे करियर के बारे में बात की। मोहनलाल ने इस पुरस्कार को प्रेरणा के साथ ही जिम्मेदारी भी बताया है। मोहनलाल ने कहा, "सिनेमा जादू है। यहां सफलता का नुस्खा कोई नहीं जानता।

 सफल होने के लिए व्यक्ति का भाग्यशाली होना जरूरी है, और मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। मेरे वरिष्ठों का आशीर्वाद ही इसका कारण है। यह मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। मैं हमेशा आभारी हूं। यह मलयालम सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मुझे अपने से पहले के सभी महान अभिनेता याद हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। यह मुझे प्रेरित करेगा, साथ ही अब मेरे कंधों पर और भी जिम्मेदारी से अपना काम करने का दायित्व भी आ गया है।"

रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस इन ए लीडिंग रोल का अवॉर्ड

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी को  मिस चटर्जी वर्सेज नार्वे के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन ए लीडिंग रोल’ का खिताब मिला। वहीं, शाहरुख खान को जवान और विक्रांत मास्से को ‘12th Fail’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल’ का अवॉर्ड दिया गया।

Advertisment

इन कलाकारों को मिल चुका है अवॉर्ड

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल से पहले कई दिग्गज कलाकारों को उनके अद्भुत योगदान के लिए भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिल चुका है। बीते कुछ वर्षों में मिथुन चक्रवर्ती (2022), वहीदा रहमान (2021), आशा पारेख (2020), रजनीकांत (2019), अमिताभ बच्चन (2018), विनोद खन्ना (2017), के. विश्वनाथ (2016), मनोज कुमार (2015), शशि कपूर (2014), गुलजार (2013) और प्राण (2012) जैसे नामचीन कलाकार इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजे जा चुके हैं. इसके पहले भी सुमित्रा चटर्जी, लता मंगेशकर, राज कपूर, दिलीप कुमार, आशा भोसले, यश चोपड़ा, सत्यजित रे और पृथ्वीराज कपूर जैसी महान हस्तियों को यह सम्मान दिया गया था, जो भारतीय सिनेमा में उनके जीवनभर के योगदान की मान्यता है।

क्या है दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड

भारतीय सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के के योगदान को यादगार बनाने के लिए 1969 में भारत सरकार ने दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड की शुरुआत की थी। फाल्के ने साल 1913 में भारत की पहली फुल लेंथ फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र (डायरेक्ट की थी. इस पुरस्कार को भारत में उल्लेखनीय योगदान और विकास के लिए दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है और हर साल ऐसे शख्सियतों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयां दी हैं। पहला अवॉर्ड 1969 में देविका रानी को दिया गया था और अब 2023 का सम्मान मशहूर मलयालम अभिनेता मोहनलाल को गया है। पुरस्कार में स्वर्ण कमल ) मेडल, शॉल और 10 लाख रुपये की नकद राशि शामिल होती है। Dadasaheb Phalke Award 2025 | Bollywood | Bollywood Awards | bollywood actress

Dadasaheb Phalke Award 2025 Bollywood Bollywood Awards bollywood actress
Advertisment
Advertisment