Advertisment

Maharashtra: पवार परिवार में शहनाई! डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे जय की शादी तय

पवार परिवार में खुशियों की लहर! डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे जय पवार की शादी रुतुजा पाटिल से तय हो गई है। 10 अप्रैल को भव्य सगाई समारोह होगा। शरद पवार का आशीर्वाद लेने पहुंचे जय और रुतुजा। परिवार में जश्न का माहौल!

author-image
Vibhoo Mishra
kaf

महाराष्ट्र, वाईबीएन नेटवर्क।

महाराष्ट्र की सियासत में अहम स्थान रखने वाले पवार परिवार में अब राजनीति नहीं, बल्कि शादी की खुशियां छाई हुई हैं। डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे जय पवार की शादी रुतुजा पाटिल से तय हो गई है। दोनों की सगाई 10 अप्रैल को होने जा रही है, जिसे लेकर पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है।

10 अप्रैल को होगी भव्य सगाई

जय पवार और रुतुजा पाटिल की सगाई 10 अप्रैल को होने जा रही है। इससे पहले दोनों ने शरद पवार से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। परिवार के सभी सदस्य इस शुभ अवसर पर एक साथ नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: Golden Temple में श्रद्धालुओं पर लोहे की रॉड से हमला, 5 घायल...एक की हालत गंभीर!

राजनीतिक मतभेद भुलाकर एक होंगे रिश्ते

बीते कुछ समय से पवार परिवार में राजनीतिक मतभेद देखने को मिले थे, लेकिन इस शादी समारोह के जरिए परिवार एकजुट होता दिखेगा। इस खुशी के मौके पर तमाम राजनीतिक हस्तियों के भी शामिल होने की संभावना है।

कौन हैं रुतुजा पाटिल?

Advertisment

रुतुजा पाटिल एक प्रतिष्ठित परिवार से संबंध रखती हैं और उनका बैकग्राउंड भी प्रभावशाली बताया जा रहा है। उनकी शादी से पवार परिवार और पाटिल परिवार के रिश्ते और मजबूत होंगे।

यह भी पढ़ें: Holi पर CM Yogi का संदेश: ‘एकजुट भारत को कोई ताकत नहीं रोक सकती’

राजनीति से हटकर होगा पारिवारिक उत्सव

पवार परिवार में लंबे समय बाद एक बड़ा पारिवारिक आयोजन होने जा रहा है, जहां सियासत से इतर रिश्तों की मिठास देखने को मिलेगी। शादी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं, और पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है।

Advertisment
Advertisment