Advertisment

Faridabad News: रिटायर्ड बैंक मैनेजर की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

फरीदाबाद के सेक्टर-88 की RPS सोसाइटी में मंगलवार को 74 वर्षीय कुलवंत सिंह 14वीं मंजिल से गिरकर मौत के शिकार हो गए। हादसा ब्रिज पर पौधों में पानी देते समय हुआ। जानें पूरी घटना और पुलिस जांच का अपडेट।

author-image
Dhiraj Dhillon
Faridabad Retired bank manager dies after falling from 14th floor, know how the accident happened

Photograph: (Google)

नई दिल्ली, बाईबीएन डेस्क।  Accident news: हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार सुबह एक 74 वर्षीय बुजुर्ग की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के 14वें फ्लोर से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलवंत सिंह, पूर्व एसबीआई मैनेजर, के रूप में हुई है। हादसा सेक्टर-88 स्थित RPS सोसाइटी में हुआ, जहां वह अपने बेटे और परिवार के साथ रहते थे। परिवार के अनुसार, कुलवंत सिंह टावरों के बीच बने लोहे के ब्रिज पर पौधों में पानी देने गए थे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह ऊपर से नीचे बने ब्रिज पर गिर पड़े। गिरने से उनका शरीर दो हिस्सों में टूट गया और मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisment

पौधों में पानी देते समय संतुलन बिगड़ा

Accident News: परिजनों के मुताबिक, ब्रिज में पौधों के पास वाली जगह पर गलन थी। कुलवंत सिंह ने जैसे ही पैर रखा, वह हिस्सा धंस गया और उनका संतुलन बिगड़ गया। हादसे के वक्त परिवार के अन्य सदस्य फ्लैट में थे। सोसाइटी के अन्य लोगों ने उन्हें गिरते देखा और तुरंत पुलिस व परिजनों को सूचना दी। बीपीटीपी थाना प्रभारी अरविंद ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया हादसा लग रहा है, लेकिन सोसाइटी की मेंटिनेंस और ब्रिज की स्थिति को देखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है।

कौन थे कुलवंत सिंह?

Advertisment

कुलवंत सिंह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के निवासी थे और करीब 15 साल पहले एसबीआई से मैनेजर पद से रिटायर हुए थे। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। वह अपने बेटे हर्षित, बहू और पोते-पोतियों के साथ रहते थे। उनकी दो बेटियां विदेश में रहती हैं, जिन्हें सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और तकनीकी व कानूनी दोनों पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। परिजनों की ओर से शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Accident news
Advertisment
Advertisment