Advertisment

Road accident:वाराणसी सड़क हादसे में मृत दंपति का एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार, गर्भवती पत्नी समेत पति की विदाई देख हर आंख हुई नम

वाराणसी सड़क हादसे में मारे गए रवींद्र और उनकी गर्भवती पत्नी रानी का अंतिम संस्कार शनिवार को मोजीपुर में गोमती नदी किनारे एक ही चिता पर किया गया। हादसा शुक्रवार को हरहुआ बाजार में ट्रक की टक्कर से हुआ था। दंपति की एक साथ विदाई देख गांव में मातम पसरा रहा।

author-image
Shishir Patel
PHOTO

सड़क हादसे के शिकार दंपति।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।वाराणसी में दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दंपति का शनिवार को गांव के गोमती नदी तट पर एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। एक ही चिता पर पति-पत्नी के शवों को जलते देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। दंपति की एक साथ हुई विदाई ने गांव के माहौल को पूरी तरह गमगीन बना दिया।

गर्भवती पत्नी और उनके पति हो गए थे हादसे के शिकार 

गांव मोजीपुर निवासी रवींद्र यादव (32) और उनकी गर्भवती पत्नी रानी यादव (28) शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गए थे। रवींद्र तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। वे कानपुर में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में प्राइवेट नौकरी करते थे। बीते गुरुवार को वह घर लौटे थे। शुक्रवार सुबह वे अपनी पत्नी रानी के साथ अपने चचेरे भाई की बीमार बेटी को देखने अस्पताल गए थे। लौटते समय दंपति वाराणसी दर्शन को निकल गए।

पिता की पीड़ा काे देखकर रो उठे लोग 

शाम को हरहुआ बाजार के पास उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे के समय रानी सात माह की गर्भवती थीं।शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव गांव लाए गए, जहां गोमती नदी तट पर एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। पुत्र और बहू को एक साथ मुखाग्नि देते पिता की पीड़ा देख हर कोई रो पड़ा। गांव में मातम का माहौल है।

यह भी पढ़ें- निजीकरण से पहले खुला वित्तीय खामियों का पिटारा, आयोग ने सरकार भेजी रिपोर्ट, पावर कारपोरेशन में हड़कंप

Advertisment

इतनी गोलियां मारूंगा कोई पहचान नहीं पाएगा : पत्रकार और BJP विधायक शलभमणि को धमकी, केस दर्ज

तबादलों में भ्रष्टाचार पर गरमाई सियायत : Mayawati ने कहा- मुख्यमंत्री SIT और विजिलेंस से कराएं जांच

DM-CMO विवाद : Akhilesh Yadav ने निलंबित सीएमओ को बताया ईमानदार, BJP पर साधा निशाना

Advertisment

ऊर्जा मंत्री रात में अचानक पहुंचे 1912 हेल्पलाइन, एसी में कर्मचारियों के छूटे पसीने

Lucknow news
Advertisment
Advertisment