Advertisment

Road accident:मलिहाबाद में दोस्ती का दर्दनाक अंत, एक की सड़क हादसे में हुई मौत तो दूसरे ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान

मलिहाबाद थाना क्षेत्र के सरावां गांव में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। 19 वर्षीय मनीष को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। यह देख उसका साथी सागर गौतम सदमे में आ गया और कुछ ही देर बाद मलिहाबाद रेलवे फाटक पर जाकर आत्महत्या कर ली।

author-image
Shishir Patel
photo

मलिहाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के सरावां गांव में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब साढ़े सात बजे 19 वर्षीय मनीष रावत अपने दोस्त सागर गौतम के साथ कहीं जा रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मनीष को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। 

आंखों के सामने दोस्त की मौत को सदमा नहीं बर्दाश्त कर पाया सागर 

बताते है कि दोनों सुबह आम के बाग में आम तोड़ने जा रहे थे। इस दौरान सागर ने मजाक में मनीष को सड़क पर धक्का दे दिया। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में वह आ गया और सागर के आंखों के सामने उसके दोस्त की दर्दनाक मौत हो गई। यह दृश्य देखकर सागर बुरी तरह टूट गया। अपने जिगरी दोस्त की लाश देखकर वह खुद को संभाल नहीं पाया और वहीं पर दूसरी ट्रक के सामने लेट कर जान देने की कोशिश की। ट्रक वाले की सतर्कता और लोगों के दौड़ने से यहां तो सागर की जान बच गई। 

पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा 

घटना के कुछ ही देर बाद सागर भागकर मलिहाबाद रेलवे फाटक पर जाकर आत्महत्या कर ली।स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों दोस्त बेहद करीबी थे और साथ ही पास के बागों में आम तोड़ने का काम करते थे। एक की मौत ने दूसरे को ऐसा तोड़ा कि उसने भी अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।वहीं मलिहाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़े : Crime News: कई मंदिरों की चौखट पर मन्नतें करने बाद पैदा हुई थी सिमरन , सौतेला पिता रखता था बुरी नजर

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: एसडीएम को थप्‍पड़ की गूंज अब सियासी हलकों में, अखिलेश बोले-सीएम को नहीं पता प्रदेश में क्‍या हो रहा?

यह भी पढ़ें :UP News: इटावा कांड पर भड़के अखिलेश, कहा-भाजपा राज में 'पीडीए' वाले 'कथावाचन' भी नहीं कर सकते

यह भी पढ़ें :UP News: 2027 का चुनावी दंगल सिर्फ पीडीए के भरोसे लड़ेंगे अखिलेश यादव!

Lucknow accident
Advertisment
Advertisment