/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/jfE6RMDQfqVpKxqrnqnM.jpg)
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कियारा की गिनती बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में की जाती है। कियारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई में एक इवेंट में पहुंचीं। इस दौरान उनके ब्लैक लुक ने सबका ध्यान खींचा। कियारा ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है।
ब्लैक ड्रेस में कियारा ने ढाया कहर
कियारा आडवाणी ने अपनी कुछ स्टनिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीरों में कियारा बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही हैं। मुंबई में एक इवेंट के दौरान वे खूबसूरत ब्लैक आउटफिट में नजर आईं। कियारा ने ब्लैक कलर की ओवरसाइज ड्रेस पहनी थी, जो उनके ऊपर काफी जंच रही थी। कियारा आडवाणी ने बेलेनसियागा की ड्रेस पहनी थी, जिसने सबका ध्यान खींचा। उनके इस ब्लैक लुक को काफी पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: फैशन में Heels पहनने से होता है पैरों में दर्द? अपनाएं ये मसाज टिप्स
ब्लैक ड्रेस पर गोल्डन ज्वैलरी का तड़का
ब्लैक ड्रेस पर कियारा ने गोल्डन ज्वेलरी का तड़का लगाया। उन्होंने ब्लैक ड्रेस को क्लासी टच देने के लिए गोल्डन ज्वेलरी पहनी। उन्होंने गले में गोल्डन चेन और पेंडेंट पहना, वहीं क्लासी गोल्डन ईयररिंग्स और हाथों में गोल्डन कड़े पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया।
नेल आर्ट और बोल्ड मेक अप
कियारा के नेल आर्ट ने भी सबका ध्यान खींचा। कियारा को अपना नेल आर्ट इतना पसंद आया कि उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर भी इसकी फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने लिखा कि वे इस नेल आर्ट से ओब्सेस्ड हैं। कियारा ने गहरा काला काजल लगाया, जिससे उनका लुक बेहद खूबसूरत और बोल्ड लग रहा था। उन्होंने खुले बाल रखे थे। ब्लैक लुक के साथ कियारा ने व्हाइट हील्स पहनीं, जो बेहद आकर्षक लग रहीं थीं।
इस इवेंट में कियारा आडवाणी के साथ ही भावना पांडे, नीलम कोठारी, सीमा सजदेह समेत कई फिल्मी स्टार्स ने शिरकत की। सभी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor के कुर्ता स्टाइल ड्रेस पर टिकीं सबकी निगाहें
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)