Advertisment

IIFA में दिखा Kriti Senon का ग्लैमरस अवतार, लुक देख फिदा हुए फैन्स

IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड सुर्खियों में है। बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचीं। जब सितारे ग्रीन कार्पेट पर उतरे, तो कुछ बेहतरीन लुक देखने को मिले। एक्ट्रेस कृति सेनन का लुक सुर्खियां बटोर रहा है।

author-image
Pratiksha Parashar
kriti senon
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड सुर्खियों में है। बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचीं। जब सितारे ग्रीन कार्पेट पर उतरे, तो कुछ बेहतरीन लुक देखने को मिले। एक्ट्रेस कृति सेनन का लुक सुर्खियां बटोर रहा है। कृति सेनन के वेट हेयर लुक और सफेद ड्रेस ने सबका ध्यान खींचा। कृति सेनन के ग्लैमरस लुक पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

IIFA में कृति का ग्लैमरस लुक

IIFA अवार्ड्स 2025 के दौरान कृति सेनन अपने सबसे खूबसूरत अवतार में नजर आईं। कृति सेनन ने खूबसूरत व्हाइट ड्रेस के साथ वेट हेयर लुक रखा था।  उन्होंने व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। इस दौरान उन्होंने न्यूड मेकअप किया। हाई हील्स पहनकर कृति ने जमकर पोज दिए। कृति के इस लुक पर फैन्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें:Kareena Kapoor के कुर्ता स्टाइल ड्रेस पर टिकीं सबकी निगाहें

वह सजना भूल गईं हैं.....

कुछ लोगों को कृति का लुक बेहद पसंद आया तो कुछ लोगों को कृति का लुक नहीं भाया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनके लुक को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कृति के वेट हेयर लुक को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने टॉन्ट करते हुए लिखा, ‘लगता है नहाने के बाद वह सजना भूल गईं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे तो ये ड्रेस अच्छी नहीं लगी।'

Advertisment

यह भी पढ़ें: Iifa अवॉर्ड के आयोजन पर राजस्थान की डिप्टी सीएम Diya Kumari ने जताई खुशी, कहा- ये गर्व की बात है

नुसरत भरुचा का खूबसूरत लुक

नुसरत भरुचा ने भी आईफा अवॉर्ड में व्हाइट ड्रेस पहना। नुसरत ने अपने स्ट्रैपलेस आइवरी आउटफिट से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस खूबसूरत गाउन में आगे की तरफ एक शानदार फ्लोरल अटैचमेंट, एक चौकोर नेकलाइन, सॉफ्ट प्लीट्स के साथ एक स्कल्प्टेड बोडिस और एक फ्री-फ्लोइंग स्कर्ट है। उन्होंने पार्टिशन बन और आकर्षक ग्लैमर के साथ अपने लुक को पूरा किया।

करीना का गॉर्जियस लुक

आपको बता दें कि आईफा के दौरान कई बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस का लुक सुर्खियों में है। करीना कपूर भी मरून साड़ी में कहर ढाती हुई नजर आईं। उनके रॉयल लुक की जमकर तारीफें की जा रही हैं। यह साड़ी काफी स्टाइलिश लग रही थी। बेबो ने लाल बिंदी, चोकर नेकलेस और हाई बन से लुक कंप्लीट किया। करीना बेहद गॉर्जियस लग रही थीं।  

Advertisment

यह भी पढ़ें: IIFA अवॉर्ड में दिखा Kareena Kapoor का रॉयल अवतार, मरून साड़ी में ढाया कहर

Advertisment
Advertisment