Advertisment

Accident: ऑटो की टक्कर से सड़क पार करते राहगीर की मौत, कार ने दो युवक घायल किए

गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में भंडारे का प्रसाद लेकर सड़क पार करते राहगीर को ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। घायल की हॉस्पिटल में मौत हो गई। जबकि इसी थाना क्षेत्र में वैगन आर सवार दो युवकों को टक्कर मारकर जख्मी कर दिया।

author-image
Neeraj Gupta
रनियां एक्सीडेंट
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में भंडारे का प्रसाद लेकर सड़क पार करते राहगीर को ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। घायल की हॉस्पिटल में मौत हो गई। जबकि इसी थाना क्षेत्र में वैगन आर सवार दो युवकों को टक्कर मारकर जख्मी कर दिया।

Road accident: एक साथ उठीं पांच अर्थियां, मुसाहिबगंज का हर दिल रो पड़ा, खाटू श्याम के दर्शन को निकले थे, कफन में लौटा

थाना टीला मोड़ में दी तहरीर में अली हुसेन निवासी टीला मोड सहबाजपुर ने कहा कि मेरा बेटा सरफराज 5 अप्रैल को दोपहर 12.00 बजे को भंडारा का प्रसाद लेने गया था और जब भंडारा लेकर सड़क पार कर रहा था, उसी वक्त एक तेज रफ्तार में ओटो लोडिंग नम्बर DL 1L AK 6015 ने अचानक जोरदार टक्कर सरफराज को मार दी। जिस कारण सरफराज के लेफ्ट कान के साईड में चोट लगने से वजह से उसके कान और नाक से खून आने से उसे आनन फानन में उसे दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां सरफराज का तीन दिन तक उपचार चला। 3 दिन बाद उसे डाक्टर ने उसे 8 अप्रैल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisment

Road Accident : मेरा घर सूना हो गया, लखनऊ के बालागंज से खाटूश्याम जी के दर्शन को निकला था परिवार, जयपुर में हादसे ने छीन ली 5 जिंदगियां

Case 2: सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल

थाना टीला मोड़ में सतीश गिरी पुत्र नेपाल गिरी निवासी सिद्धार्थ विहार विजय नगर गाजियाबाद ने कहा कि मेरा दामाद अंकित गोस्वामी व मेरा पुत्र करण गिरी किसी कार्य से दो बाईक से (अलग- अलग) फर्रुखनगर से मुरादनगर की तरफ आ रहे थे। अंकित गोस्वामी व करण गिरी बाईक नंबर UP 37 S 8208 पर थे और मैं सतीश गिरी दूसरी बाईक नंबर UP 14 GB 8925 से पीछे चल रहा था। तभी सामने से WAGON R (DL 1CN 3746) तीव्र गति से रॉन्ग साइड से ओवर टेक करती हुई आई और अंकित गोस्वामी की बाईक को टक्कर मारी। जिससे अंकित गोस्वामी व करण गिरी की हालत गंभीर हो गई। तभी 112 नंबर की गाडी मौके पर आई और दोनों को लेकर नरेन्द्र मोहन अस्पताल आये। अंकित गोस्वामी की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण नरेन्द्र मोहन अस्पताल से देव नंदनी अस्पताल हापुड को रेफर कर दिया गया। जिसकी हालत 24 घंटे के बाद भी नाजुक बनी हुई है और अंकित गोस्वामी ICU में एडमिट है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Accident news ghaziabad news accident
Advertisment
Advertisment