Advertisment

Accident : पिज़्ज़ा हट का ओवन फटा, पिता-पुत्र सहित तीन लोग झुलसे, मचा ह्ड़कंप

थाना विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार चौकी अंतर्गत स्थित एक पिज़्ज़ा हट रेस्टोरेंट में बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, यहां स्नैक्स खाने पहुंचे एक ही परिवार के तीन लोग ओवन फटने की घटना में गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में 36 वर्षीय पिता और उनके

author-image
Syed Ali Mehndi
03 a4 (2)

घायलों का फोटो Photograph: (सोाशल मीडिया)

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

थाना विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार चौकी अंतर्गत स्थित एक पिज़्ज़ा हट रेस्टोरेंट में बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, यहां स्नैक्स खाने पहुंचे एक ही परिवार के तीन लोग ओवन फटने की घटना में गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में 36 वर्षीय पिता और उनके दो बेटे शामिल हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 11 और 12 वर्ष बताई जा रही है।

जबरदस्त धमाका 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, परिवार जैसे ही अपने ऑर्डर का इंतजार कर रहा था, तभी रसोई क्षेत्र से तेज धमाके की आवाज आई। बताया जा रहा है कि गैस लीकेज के कारण ओवन में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे वहां आग की लपटें उठीं और पास में बैठे तीनों लोग उसकी चपेट में आ गए। कर्मचारियों ने तुरंत सभी को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल तीनों का इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।सूचना पर विजयनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्टोरेंट की गैस लाइनों की जांच की ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न दोहराई जाए। परिवार के सदस्यों ने रेस्टोरेंट प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही की तहरीर थाने में दी है।

मानकों का उल्लंघन

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेस्टोरेंट में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था और गैस की बदबू पहले से महसूस हो रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और रेस्टोरेंट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।यह हादसा एक बार फिर रेस्टोरेंट्स में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़ा करता है। लोगों ने जिला प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: आतंकवादी और बम की सूचना पर अलीगढ़ स्टेशन पर रोकी गई विक्रमशिला ट्रेन

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: गोमतीनगर की ज्वेलरी कंपनी में करोड़ों की चोरी का खुलासा, महिला कर्मचारी और पति पर आरोप

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: नाका थाना क्षेत्र में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

Advertisment
Advertisment