/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/police-2025-11-02-19-25-44.jpg)
नाकाम थानाक्षेत्र में मिला युवती का शव
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के नाका थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में रविवार को एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही नाका पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मृतका की पहचान माही उर्फ रीता के रूप में हुई
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान माही उर्फ रीता (25) पत्नी सोनू पुत्र बसीर, निवासी खैराबगिया थाना नगर कोतवाली, जनपद गोंडा के रूप में हुई है। दंपति नेहरू नगर नाले के किनारे स्थित एक किराये के मकान में रह रहे थे।
पता नहीं चल सका मौत का कारण
थाना प्रभारी नाका के निर्देश पर उपनिरीक्षक अजंनी कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।
निहोहां में मिले महिला के शव की नहीं हो सकी शिनाख्त
निगोहां के गौतमखेड़ा गांव के बाहर स्थित बांक नाले में शनिवार देर शाम महिला का शव बोरे में भरा मिला। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से पहचान का प्रयास किया पर शिनाख्त नहीं हो सकी। शव कई दिन पुराना होने की वजह से सड़ चुका था। बोरे में शव के साथ घरेलू प्रेस, कपड़े, ईंट और पत्थर भी भरे थे।
एसओ निगोहां अनुज तिवारी ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 6:30 बजे गौतमखेड़ा गांव के बाहर स्थित बांक नाले में चारवाहों ने एक बोरा उतराते देखा। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। गांव के लोग भी जमा हो गए। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बोरे को पानी से बाहर निकलवाया। बोरा खोला गया तो उसके अंदर लगभग 40 वर्षीय महिला का शव पड़ा था। अभी महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें: आतंकवादी और बम की सूचना पर अलीगढ़ स्टेशन पर रोकी गई विक्रमशिला ट्रेन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us