Advertisment

Animal Advisory : एनिमल वेल्फेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने अर्बन लोकल बॉडीज़ को एडवाइजरी जारी करने का दिया आश्वासन- कर्नल टीपी त्यागी

शनिवार को नई दिल्ली स्थित एनिमल वेल्फेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के कॉन्फ्रेंस हॉल में राष्ट्रीय कोरवा, कोरवा-यूपी और फ्लेट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद के संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल के साथ एक बैठक आयोजित की गई।

author-image
Neeraj Gupta
एडिट
Animal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। शनिवार को नई दिल्ली स्थित एनिमल वेल्फेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के कॉन्फ्रेंस हॉल में राष्ट्रीय कोरवा, कोरवा-यूपी और फ्लेट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद के संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल के साथ एक बैठक आयोजित की गई। 

Ghaziabad News - पत्र लेखन प्रतियोगिता में बच्चों को मिला पारितोषिक: भारतीय डाक विभाग और फ्लैट ओनर फेडरेशन का संयुक्त आयोजन

Flat Owner fedration

एडब्लूबीआई के जाइंट कमिश्नर एचआर खन्ना एवं साहयक सचिव प्राची जैन इस बैठक में मौजूद रहे। बैठक का नेतृत्व कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने किया। बैठक में ज्ञान सिंह, सौरभ गांधी, रंजू मिनहास, डॉ मधु सिंह, उर्वशी वालिया, राजीव खोसला, डॉ पवन कौशिक, राज कुमार त्यागी, डॉ आर पी शर्मा शामिल रहे। राष्ट्रीय कोरवा, कोरवा-यूपी एवं फ्लेट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद ने एडब्लूबीआई से अर्बन लोकल बॉडीज को एक एड्वाइजरी जारी करने का अनुरोध किया।

Advertisment

Flat Owner fedration: फ्लैट ओनर फेडरेशन ने डीएम संग मीटिंग की, दिए कई सुझाव

डॉग्स फीडिंग केवल एसोसिएशन द्वारा की जाए

जिसमें डॉग्स का बंध्यकरण एनजीओ द्वारा न करवाकर स्वयं लोकल बोडीज़ द्वारा कराया जाने, फीमेल डॉग के स्ट्रेलाइजेशन को प्राथमिकता देने, कुत्तो के लिए फीडिंग पॉइंट निर्धारित करने का अधिकार केवल सोसाइटीज़ के एसोसिएशन को देने, डॉग्स फीडिंग केवल एसोसिएशन द्वारा की जाये और जो डॉग लवर खाना खिलाना चाहते है वो उस खाने को एसोसिएशन को उपलब्ध कराएं, गेटिड सोसाइटीज़ मे स्ट्रीट डाग्स के रहने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये, जिससे रेरा 2016 और यूपी अपार्टमेंट ऐक्ट 2010 की मूल भावना का उल्लंघन न हो, आदतन काटने वाले कुत्तों को सोसाइटी से स्थायी रूप से हटाकर शेल्टर होम मे रखे जाने की सिफारिश की। एडब्लूबीआई के जाइंट कमिश्नर एचआर खन्ना एवं साहयक सचिव प्राची जैन ने कहा कि उपरोक्त कुछ बिन्दुओ पर व्यवहारिकता के आधार पर विचार किया जाएगा और यूएलबी को एड्वाइजरी भी जारी की जा सकती है।

Ghaziabad administration ghaziabad dm ghaziabad latest news ghaziabad news
Advertisment
Advertisment