Advertisment

Ghaziabad News - पत्र लेखन प्रतियोगिता में बच्चों को मिला पारितोषिक: भारतीय डाक विभाग और फ्लैट ओनर फेडरेशन का संयुक्त आयोजन

कार्यक्रम के अंत में मीडिया प्रभारी श्री मनोज अग्रवाल ने सभी उपस्थित अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन बच्चों में लेखन कला को प्रोत्साहित करने और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद भारतीय डाक विभाग और फ्लैट ओनर फेडरेशन, गाजियाबाद के संयुक्त तत्वावधान में 20 अप्रैल को आयोजित पत्र लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को आज पारितोषिक वितरण समारोह में पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता फ्लैट ओनर फेडरेशन के चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर सुपरिटेंडेंट, डाक विभाग, श्री भूर सिंह मीणा उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथियों में पूर्व उपसचिव, हिन्दी अकादमी, दिल्ली सरकार, श्री ऋषि कुमार शर्मा और जी.डी. गोयंका स्कूल के निदेशक श्री अवि गोयल शामिल थे। मंच संचालन फ्लैट ओनर फेडरेशन, राजनगर एक्सटेंशन के अध्यक्ष श्री राजकुमार त्यागी ने किया।

पुरस्कार वितरण 

प्रतियोगिता के विजेता पत्र लेखन प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया था। प्रथम वर्ग (कक्षा 6 से 8) में प्रथम स्थान तृषा (ए.के. चिल्ड्रन स्कूल), द्वितीय स्थान स्वमित (सेंट जोसेफ स्कूल) और तृतीय स्थान वान्या त्यागी (डीपीएस राजनगर) ने प्राप्त किया। द्वितीय वर्ग (कक्षा 9 से 12) में प्रथम स्थान भाव्यांशी द्विवेदी (ए.के. चिल्ड्रन स्कूल), द्वितीय स्थान वेदिक्षा चौधरी (जी.डी. गोयंका स्कूल) और तृतीय स्थान प्रणव सिंह आनंद (डीपीएस) एवं लावण्या माहेश्वरी (अर्वाचीन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल) ने हासिल किया।

Advertisment

विजेताओं को कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी और श्री भूर सिंह मीणा ने पारितोषिक प्रदान किए।

कर्नल त्यागी का प्रेरणादायी संबोधन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा, “आज देश में केवल दो ही विभाग ऐसे हैं, जिनकी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और ईमानदारी पर जनता का पूर्ण विश्वास है।” उन्होंने विजेताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “केवल जीत से शिखर तक नहीं पहुंचा जा सकता, बल्कि वहां पहुंचने के लिए ठोकरें भी जरूरी हैं।”

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद श्रीमती सुमन लता, पाल डॉ. राजीव श्रीवास्तव (संरक्षक), वरिष्ठ नागरिक मंच के श्री शरद सिंगल, श्री अनिल गुप्ता, श्री मृदुल महेश, श्री वरुण त्यागी, सुश्री नीतिका शुक्ला, श्री अरुण शुक्ला, सुश्री चिंकी शर्मा, सुश्री रश्मि चौहान, श्री ललित गुप्ता, श्री विपिन त्यागी, श्री राजेश मिश्रा, डॉ. दर्शना अग्रवाल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisment

आभार कार्यक्रम के अंत में मीडिया प्रभारी श्री मनोज अग्रवाल ने सभी उपस्थित अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन बच्चों में लेखन कला को प्रोत्साहित करने और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।

Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | ghaziabad dm | ghaziabad latest news | ghaziabad

ghaziabad ghaziabad latest news ghaziabad dm Ghaziabad Crime News Ghaziabad administration
Advertisment
Advertisment