Advertisment

Attempt to murder: मैरिज होम से डिनर कर आते एक को युवक को चाकू घोंपा, गंभीर

गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन स्थित एक मैरिज होम से डिनर कर वापस आते दो युवकों पर हमला बोल दिया। दोनों के साथ जमकर मारपीट की गई, आरोपियों ने एक युवक को चाकू घोंप दिया।

author-image
Neeraj Gupta
मारपीट 1

Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन स्थित एक मैरिज होम से डिनर कर वापस आते दो युवकों पर हमला बोल दिया। दोनों के साथ जमकर मारपीट की गई, आरोपियों ने एक युवक को चाकू घोंप दिया। गंभीर हालत में घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

shahjahanpur News : थाना रोजा क्षेत्र में छात्रा व उसकी मां के साथ मारपीट, दरोगा व प्रधान पति पर गंभीर आरोप

थाना शालीमार गार्डन गाजियाबाद में दी तहरीर में शौकत अली पुत्र गुल मोहम्मद खान निवासी A-20 शालीमार गार्डन मैन गली नं 1 गाजियाबाद ने कहा कि मेरा पुत्र जेद उम्र 21 वर्ष 10 अप्रैल को रात के लगभग 9:30 बजे अपने दोस्त जुबेर के साथ भाटी पैलेश से दावत खाकर अपने घर की तरफ पैदल पैदल आ रहे थे। जब वह दोनों डोमिनोज पिज़्ज़ा वाली गली में पहुंचे तो रास्ते में कुछ लड़के स्कूटी लेकर खड़े थे उनमें से एक लड़के ने स्कूटी का हैंडल मेरे बेटे जेद के पैर में मारते हुए कहा सालो तुम कहां से आ रहे हो तब मेरे लड़के ने कहा तुम कौन हो इस बात पर एक लड़के ने मेरे बेटे के गाल पर थप्पड़ मारा। मेरे बेटे जेद के दोस्त जुबेर ने उसे रोकने की कोशिश की तो दोनों ने उसे पकड़ लिया और उसको भी मारा। जिसने मेरे बेटे के थप्पड़ मारा था उस समय वहां पर वह चार लड़के थे, मेरा लड़का व उसका दोस्त जुबेर वहां से रोते हुए जाने लगे तभी पास में ही मेरे बेटे जेद के दोस्त समीर व समद मिले। जिन्होंने मेरे बेटे से रोने की वजह पूछी तो उसने सारी बात अपने दोस्तों को बताई तब मेरे बेटे के दोस्त समीर और समद उसको लेकर मारपीट करने वाले लड़कों के पास गए तो वहां पर दो लड़के मिले जिनमें से एक लड़का मेरे बेटे व उसके दोस्तों को देखकर भाग गया। 

Moradabad: युवक को बंधक बनाकर 13 माह तक कराया काम,मारपीट कर जंगल में फेंका,इलाज के दौरान मौत

चाकू लगते ही जेद लहूलुहान होकर गिर पड़ा

Advertisment

वह एक लड़के को मेरे बेटे जेद वह उसके दोस्तों ने पकड़ने की कोशिश की तो उस लड़के ने चाकू निकाल कर मेरे बेटे जेद को जान से मारने की नीयत से पेट में चाकू मार दिया। जिससे मेरा बेटा जेद गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया और चाकू मारने वाला लड़का चाकू लहराते हुए वहां से भाग गया। सूचना पर मैं घर से मौके पर पहुंचा और अपने पुत्र जैद को गम्भीर अवस्था में उठाकर इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल दिल्ली ले जाकर भर्ती कराया जिसका उपचार जी टी वी अस्पताल दिल्ली में चल रहा है जिसकी अभी भी गंभीर हालत बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

ghaziabad latest news ghaziabad police ghaziabad news
Advertisment
Advertisment