/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/iTvhKV8ZYlKhvSaZjCG4.jpg)
विवादित भूमि पर दीवार खड़ी करते आरोंपी Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़ित महिला एवं उसकी छात्रा बेटी ने ग्राम रमापुर की ग्राम प्रधान के पति मानवेंद्र सिंह पर गाली-गलौज, मारपीट और छात्रा का मोबाइल फोन तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि विवादित रास्ते की जमीन को लेकर पहले से ही न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है, इसके बावजूद आरोपी पक्ष ने विवादित जमीन पर जबरन दीवार खड़ी कर दी। पीड़ित छात्रा व उसकी मां ने मीडिया को बताया कि वे जब न्याय की गुहार लगाने थाना रोजा पहुँचीं और वहां तैनात दरोगा अवधेश सिंह को घटना की जानकारी दी, तो दरोगा ने न सिर्फ उनके परिवार को करीब दो घंटे तक थाने में बैठाए रखा, बल्कि कोई कार्रवाई भी नहीं की। इस दौरान आरोपियों ने मौके का फायदा उठाकर उनके घर के पास स्थित विवादित भूमि पर दीवार खड़ी कर दी।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur Police ने रोज़ा प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट जीता, CO सिटी पंकज पंत बने हीरो
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : आंधी ने बुझाई रोशनी, घंटों अंधेरे में डूबा शाहजहांपुर
पीड़िता ने आरोप लगाया कि दरोगा अवधेश सिंह द्वारा जातिगत भेदभाव किया गया तथा आरोपी पक्ष से मिलीभगत के चलते उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि दीवार खड़ी करना सही था, तो यह कार्य सरकारी छुट्टी के दिन छुपाकर क्यों किया गया?
पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि समय रहते इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो आरोपी पक्ष का मनोबल और बढ़ेगा, जिससे उनके परिवार की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। घटना के बाद से पीड़ित छात्रा मानसिक रूप से आहत है और परिवार डरा हुआ महसूस कर रहा है। पीड़ित परिवार ने उच्चाधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और न्याय दिलाने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : सड़क हादसे में घायल मेडिकल कॉलेज गार्ड की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
यह भी पढ़ें:- shahjahanpur News : सर्वाइकल कैंसर से जागरूकता के लिए शुरू किया अभियान