Advertisment

Basant Panchmi: नवयुवक भोजपुरी विकास समिति ने की सरस्वती प्रतिमा पूजा

ग़ाज़ियाबाद के विजयनगर प्रताप विहार भीमाबाई अम्बेडकर पार्क में भव्य आयोजन किया जिसमें माँ सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना के साथ पंडाल में बच्चों ने संस्कृत कार्यकर्म किया जिसमें बच्चों ने पर्यावरण के कार्यक्रम भी किया जिससे पर्यावरण

author-image
Kapil Mehra
बसंत पंचमी

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

बसंत पंचमी के मौके नवयुवक भोजपुरी विकास समिति ने माँ सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर भव्य आयोजन किया।

बसंत पंचमी पर विशेष

ग़ाज़ियाबाद के विजयनगर प्रताप विहार भीमाबाई अम्बेडकर पार्क में भव्य आयोजन किया जिसमें माँ सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना के साथ पंडाल में बच्चों ने संस्कृत कार्यकर्म किया जिसमें बच्चों ने पर्यावरण के कार्यक्रम भी किया जिससे पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए संदेश दिया हज़ारों की संख्या में लोगो ने पहुँचे।

डॉक्टर्स की सलाह, खाओ-पियो रहो मस्त

कार्यक्रम में अथिति के रूप में (राधा मोहन सिंह सांसद पूर्वी चपारण मोतिहारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री के कृषि मंत्री भारत सरकार 

नित्यानन्द राय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार, अतुल गर्ग सांसद गाजियाबाद पूर्वमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,जकुमार सागवान सांसद बागपत, गाजियाबाद महापौर सुनीता दयाल, संजीव शर्मा विधायक गाजियाबाद व प्रशासन के विशिष्ट अतिथिगण इस कार्यक्रम का हिस्सा बनते।

Advertisment

अगले दिन यानी 3 फरवरी को नवयुवक भोजपुरी विकास के सदस्य गाजियाबाद की विजयनगर जनता के साथ गुलाल लगाकर बसंत का स्वागत करते हैं वह सोमवार को मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम किया जाता है जिसके बाद कार्यक्रम का समापन किया जाता है।

बसंत पंचमी स्‍नान

MahaKumbh 2025: आठ बजे तक 42 लाख ने लगाई डुबकी, आंकड़ा पहुंचा 33.61 करोड़

बसंत पंचमी के दिन प्रयागराज महाकुंभ पर्व का शाही स्नान भी होता है. पंचमी तिथि में गंगा स्नान करके दान, पुण्य, यज्ञ, हवन आदि करने से उत्तम गति एवं उत्तम फल की प्राप्ति होती है.

Advertisment

Advertisment
Advertisment