Advertisment

MahaKumbh 2025: आठ बजे तक 42 लाख ने लगाई डुबकी, आंकड़ा पहुंचा 33.61 करोड़

पिछले एक सप्ताह में 21.46 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त कर चुके हैं। 29 जनवरी को एक दिन में सबसे अधिक 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Mahakumbh

Mahakumbh Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
महाकुंभ नगर, वाईबीएन नेटवर्क।
महाकुंभ में बसंत पंचमी का अमृत स्नान कल होगा, लेकिन संगम तट पर स्नान करने के लिए रविवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कल 2.03 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में 1 फरवरी तक 33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

एक सप्ताह में 21 करोड़ से अधिक ने किया स्नान

श्रद्धालुओं में महाकुंभ की आस्था हिलोरे मार रही है, रोजाना पवित्र स्नान के लिए करोड़ों श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम तट पर पहुंच रहे हैं। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो 21.46 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त कर चुके हैं। आईए तिथि वार जानते हैं कि किस दिन कितने श्रद्धालुओं ने संगम तट पर स्नान किया।
26 जनवरी - 1.74 करोड़
27 जनवरी - 1.18 करोड़
28 जनवरी - 4.99 करोड़
29 जनवरी - 7.64 करोड़
30 जनवरी - 2.06 करोड़
31 जनवरी - 1.82 करोड़
01 फरवरी - 2.03 करोड़

40 करोड़ का था अुनमान

Advertisment
45 दिन के महाकुंभ में कुल 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान करने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन यह साफ हो गया है कि श्रद्धालुओं में श्रद्धा के सैलाब के चलते यह अनुमान कहीं पीछे छूट जाएगा। मौनी अमावस्या पर हुई दुखद घटना के बाद भी श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं आई, दरअसल पवित्र त्रिवेणी की संगम की आभा ही कुछ ऐसी है, हर कोई महाकुंभ की झलक पाने और पवित्र स्नान के लिए लालायित है।

मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी का बड़ा महत्व 

मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के मौके पर महाकुंभ स्नान का पुण्य अधिक माना जाता है, इसलिए आस्था का सैलाब पिछले एक सप्ताह से लगातार बना हुआ है, अगले एक सप्ताह भी इस सैलाब के ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है। अगले दो दिनों तक बसंत के चलते भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचेंगे।
Advertisment
Advertisment
Advertisment