/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/dQx3iCvtBgWZUcHPORY2.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता। सीबीएसई की कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित हो चुका है। ट्रांस हिंडन एरिया के छात्रों ने भी परिणाम में अपने अपने स्कूलों का झंडा बुलन्द किया है।
गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन में दो छात्राओं ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं। जयपुरिया स्कूल की निशिका भंडारी और सेंट टेरेसा स्कूल की रूपसा ने भी सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। इस साल पास प्रतिशत 88.39 फीसदी रहा है। सीबीएसई 12वीं में गाजियाबाद की जयपुरिया स्कूल की निशिका भंडारी और सेंट टेरेसा स्कूल की रूपसा ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 6 की छात्रा सिया मखीजा ने 99.02 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
CBSE 12th Result 2025: ''पांच घंटे करती हूं पढ़ाई, IAS बनूंगी''
14,96,307 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित
सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39% रहा। परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 उपस्थित हुए और 14,96,307 उत्तीर्ण घोषित किए गए। इसके अलावा, पिछले वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98% था। इसलिए, पिछले वर्ष की तुलना में कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 में 0.41 अंकों की मामूली वृद्धि हुई है।
छात्र छात्राओं के चेहरों पर खुशी झलकी
ट्रांस हिंडन एरिया के कई स्कूल में परिणाम जारी होते ही खुशी का माहौल बन गया। बच्चों ने अपने अपने अंक देखकर अपनी खुशी का इजहार किया तो कई बच्चे अपने अंकों का मिलान करके आपस में चर्चा करते रहे। अभिभावकों के चेहरों पर भी खुशी के भाव देखे गए।