Advertisment

Crime - दहेज पीड़िता ने हॉस्पिटल में तोड़ा दम, ससुराल पक्ष ने लगाई थी पेट्रोल छिड़ककर आग

दस दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी रावली रोड कॉलोनी निवासी महिला मुवाशिरा उर्फ भूरी की दिल्ली स्थित अस्पताल में शुक्रवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई। मुवाशिरा की मां ने ससुराल वालों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाने का आरोप

author-image
Kapil Mehra
gzb dahej hatya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

मुरादनगर। दस दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी रावली रोड कॉलोनी निवासी महिला मुवाशिरा उर्फ भूरी की दिल्ली स्थित अस्पताल में शुक्रवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई।

पेट्रोल छिड़क कर लगाई थी आग

मुवाशिरा की मां ने ससुराल वालों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगाते हुए घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुवाशिरा की मौत के बाद पुलिस धाराएं बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें - तुराब नगर हुआ अब सीताराम बाजार, व्यापारियों ने बाती मिठाई

डासना निवासी मुन्नी ने बताया कि उनकी पुत्री मुवाशिरा उर्फ भूरी का निकाह वर्ष 2005 में मुरादनगर के रावली रोड स्थित कुरैशियन मस्जिद के पास रहने वाले इन्तखाव आलम से हुआ था। आरोप है कि इन्तखाव आलम और उसके परिवार वाले शुरू से ही मुवाशिरा को प्रताड़ित करते थे।

यह भी पढ़ें - डॉक्टर को दिखाने की फीस 1 रुपए लेकिन दवाई 1 हज़ार की

रात को ली अंतिम सांस 

Advertisment

आरोप है कि बीती 25 फरवरी को इन्तखाव उसके भाई व भाभी ने मुवाशिरा को स्नानघर में बंद कर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। मुवाशिरा के मायके वालों ने घटना की जानकारी लगने पर उसे दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया।

वहां शुक्रवार रात उपचार के दौरान मुवाशिरा की मौत हो गई। एसीपी मसूरी का कहना है कि मुकदमें में धाराएं बढ़ाई जाएंगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें - मुंबई अब दूर नहीं, सोमवार को उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट

Advertisment
Advertisment