Advertisment

Ghaziabad- तुराब नगर हुआ अब सीताराम बाजार, व्यापारियों ने बाटी मिठाई

तुराब नगर के बाहर अब सीताराम बाजार का बोर्ड लग गया है। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद से ही व्यापारियों में हर्ष का माहौल है। पिछले एक वर्ष से तुराब नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारी बाजार के नाम को बदलने की मांग कर रहे थे

author-image
Kapil Mehra
एडिट
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

तुरब नगर हुआ अब सीताराम बाजार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

तुराब नगर हुआ अब सीताराम बाजार निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद से ही व्यापारियों में हर्ष का माहौल है। पिछले एक वर्ष से तुराब नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारी बाजार के नाम को बदलने की मांग कर रहे थे। नाम बदले जाने पर व्यापारियों ने हर्ष जताते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाया।

पहले भी कर चुके है कोशिश 

तुराब नगर बाजार के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बताया कि बाजार का नाम बदलने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। कई बार इसके लिए क्षेत्रीय पार्षद समेत अन्य लोगों से कहा गया था। जिसके बाद क्षेत्रीय पार्षद नीरज गोयल ने बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाकर बाजार के नाम को बदलवाने का कार्य किया है।

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद को एम्स सेटेलाइ सेंटर की सौगात, शासन से हरी झंडी मिली

आंतरिक गलियों के नाम भी बदले

मुख्य बाजार के साथ ही आंतरिक गलियों के नाम को भी रामायण और महाभारत के चरित्रों के नाम पर रखा गया है। जैसे आंबेडकर मार्ग की तरफ से बाजार में आने पर बाएं तरफ की पहली गली का नाम राम गली, दूसरी गली का नाम लक्ष्मण गली, तीसरी गली का नाम भरत गली, चौथी गली की नाम शत्रुघ्न गली, पांचवीं गली का नाम हनुमान गली, छठी अर्जुन नगर की तरफ जाने वाली गली का नाम अर्जुन गली रखा गया है।

यह भी पढ़ें - डॉक्टर को दिखाने की फीस 1 रुपए लेकिन दवाई 1 हज़ार की

Advertisment

इसी प्रकार अंबेडकर मार्ग की तरफ से आने पर दाहिनी तरफ की पहली गली का नाम सीता गली, दूसरी गली का नाम कौशल्या गली, तीसरी गली का नाम सुमित्रा गली, चौथी गली का नाम युधिष्ठिर मार्ग रखा गया है। अब व्यापार मंडल की ओर से विभिन्न गलियों के बाहर गली के प्रस्तावित नाम के बोर्ड भी लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें - मुंबई अब दूर नहीं, सोमवार को उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट

Advertisment
Advertisment