Advertisment

Hindon Civil Airpor मुंबई अब दूर नहीं, सोमवार को उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट

सोमवार से मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से ही मुंबई की उड़ान होगी । सोमवार से ही बंगलूरू के लिए भी दूसरी फ्लाइट शुरू की जा रही है।

author-image
Kapil Mehra
एडिट
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के हिंडन सिविल एयरपोर्ट से सोमवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से ही मुंबई की उड़ान होगी। सोमवार से ही बंगलूरू के लिए भी दूसरी फ्लाइट शुरू की जा रही है।

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद भाजपा द्वारा महिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ

मुंबई अब दूर नहीं

हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि मुंबई के लिए शुरू होने वाली फ्लाइट में 180 यात्री जा सकेंगे। मुंबई से सुबह 9:30 बजे उड़ान शुरू होगी और दोपहर 12.10 बजे विमान हिंडन पर उतरेगा। वापसी में दोपहर एक बजे विमान हिंडन से उड़ान भरेगा और शाम पौने चार बजे मुंबई पहुंचेगा।

22 से चेन्नई, 23 से जम्मू के लिए शुरु होगी फ्लाइट

इसी माह 22 मार्च को चेन्नई और 23 मार्च को जम्मू के लिए उड़ान शुरू हो रही है। इसके बाद 30 मार्च को भुवनेश्वर के लिए भी उड़ान प्रस्तावित है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से यहां के लिए भी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग आरंभ हो चुकी है।

यह भी पढ़ें - पुलिस ने होली से पहले 600 लोगों के विरुद्ध की कारवाई

Advertisment

भुवनेश्वर के लिए हिंडन हवाई अड्डे से उड़ान सुबह 9:20 बजे शुरू होगी और सुबह 11:45 पर भुवनेश्वर पहुंचेगी। वापसी में यह दोपहर 12:15 बजे भुवनेश्वर से उड़ान शुरू होगी और दोपहर 2:30 बजे विमान हिंडन आएगी।

यह भी पढ़ें - क्राइम ब्रांच पुलिस ने 60 लाख कीमत के गांजे के साथ किया अंतराज्यीय गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment