Advertisment

Crime-GRP पुलिस ने गिरफ्तार किया शातिर चोर, स्पेशल ट्रेन को बनाता था निशाना

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ट्रेन में चढ़कर यात्रियों को निशाना बनाता था और मौका मिलते ही उनके आभूषण, मोबाइल, बैग और नगदी पर हाथ साफ कर देता था। चोरी किए गए सामान को बेचकर वह धन अर्जित करता था। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों की ज्वेलरी बरामद

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

लाखों की ज्वेलरी बरामद

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेनों में यात्रियों के कीमती सामान और ज्वेलरी चुराने में माहिर था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई सोने की चेन, मंगलसूत्र और चांदी की पाजेब बरामद की है, जिनकी कुल कीमत करीब 2.20 लाख रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें - जिंदा रहना है तो हथियार उठाएं हिंदू- महंत यति नरसिंहानंद

संदिग्ध था आरोपी 

गिरफ्तारी रेलवे पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत की गई। जीआरपी गाजियाबाद के प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम के नेतृत्व में प्लेटफॉर्म नंबर 5/6 के पास दिल्ली साइड पर लगे गुलर के पेड़ के पास से संदिग्ध हालत में घूम रहे आरोपी सुरेंद्र उर्फ झबरू (35) को दबोचा गया।

सुल्तानपुरी, दिल्ली का निवासी है और पहले भी कई बार चोरी की वारदातों में शामिल रह चुका है। इसे भी पढ़ें!

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद प्रताप विहार में गोदाम में भड़की आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

Advertisment

मौका पा कर करता था हाथ साफ

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ट्रेन में चढ़कर यात्रियों को निशाना बनाता था और मौका मिलते ही उनके आभूषण, मोबाइल, बैग और नगदी पर हाथ साफ कर देता था। चोरी किए गए सामान को बेचकर वह धन अर्जित करता था। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - एनवायरमेंट क्लब ने वन विभाग के साथ मनाया विश्व वन्यजीव दिवस

इस सफलता में जीआरपी की टीम के उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, विक्रम सिंह और कांस्टेबल राजवीर सिंह शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और इस गिरफ्तारी से स्टेशन क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment