/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/ZBdxmeYx3RRNEMQnF8Mz.jpg)
गिरफ्तार आरोपी किन्नर
पीड़ित संजय यादव ने ही रची थी साजिश
एसीपी उपासना पांडे ने मामले का खुलासा करते हुए बेहद चौंकाने वाले साक्ष मीडिया के सामने रखें एसीपी उपासना पांडे ने बताया कि संजय यादव ने ही पूरे षडयंत्र की साजिश रची थी, संजय यादव ने किन्नर बनकर पूर्व में रहे किन्नर के गुरु का साम्राज्य हथियाने की योजना बनाई थी जिसके लिए उसने किन्नर बंगालन, मोहिनी और ब्रह्म सिंह के साथ मिलकर खुद ही अपने प्राइवेट पार्ट को कटवाया।
यह भी पढ़ें - नालों में डूबने से अब तक नौ बच्चों की मौत
आरोपियों को भेजा जेल
गाजियाबाद में व्यक्ति का गुप्तांग काटने वाले मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
दरअसल गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है थी। 28 फरवरी की रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर 42 वर्षीय संजय यादव का गुप्तांग काट दिया था. परिवार ने किन्नर पारो और उसके साथियों पर आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - राज नगर एक्सटेंशन में महिलाओं के लिए सैनेट्री पैड वितरण शिविर का आयोजन हुआ
पुलिस जांच में सामने आया कि संजय यादव किन्नरों का गुरु बनना चाहता था। जिसे लेकर किन्नर गुरु पारो और संजय यादव के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। जिसे लेकर किन्नर पारो ने संजय यादव का गुप्तांग काट दिया।
यह भी पढ़ें - काशी की तर्ज़ पर शुरू हुआ दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर का कॉरिडोर कार्य, CM ने किया था एलान