Advertisment

Cyber Crime-झांसा देकर क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 3 लाख रुपए, मामला दर्ज

गाजियाबाद में साइबर ठगो ने युवक को झांसा देकर उसके क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 3 लख रुपए, जब तक युवक कुछ समझ पाता तब तक साइबर ठग अपना काम को अंजाम दे चुके थे पुलिस ने मामला दर्ज किया।

author-image
Kapil Mehra
cyber crime
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद में लगातार अपराधों में वृद्धि देखी जा रही है कहीं पेट्रोल पंप पर लूट हो रही है तो कहीं सरे राह चलते व्यापारी को लूटा जा रहा है कहीं पुलिस की गोली का निशाना अपराधी बन रहे है तो कहीं लूटेरे बारातियों को निशाना बना रहे है।

ठगे 3 लाख 25 हजार 

ताजा मामला गाजियाबाद के मोहन नगर क्षेत्र से आया है क्रेडिट कार्ड का अधिकारी बन कॉल किया जाता है और उसके क्रेडिट कार्ड से लगभग 3 लाख 25 हजार रुपए निकाल लिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें - ऑल इंडिया पेट्रोल पंप एसोसिएशन अध्यक्ष के पंप पर लाखों की लूट, कर्मचारी को बंधक बनाकर पीटा

अनजान कॉल से रहे सावधान 

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके पास एक अंजान नंबर से कॉल आई थी। उन्होंने कॉल रिसीव की तो कॉल करने वाले ने खुद को निजी बैंक का अधिकारी बताया। साथ ही बैंक क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वॉइंट एक्सपायर की बात कही। साथ ही जल्द प्वाइंट रिडीम करने का झांसा दिया। इस पर ऑफर का लालच भी जालसाज ने उनके सामने रखा। झांसे में आकर उन्होंने साइबर ठग के भेजे लिंक पर क्लिक कर दिया।

यह भी पढ़ें - बिजली विभाग ने मारा छापा, पकड़े बिजली चोर

पुलिस जुटी जांच में

Advertisment

इसके बाद उनका फोन हैक हो गया और दो क्रेडिट कार्ड से 3,27,937 रुपये निकाल लिए। साइबर सेल की जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि जिन बैंक खातों में रकम ट्रांसफर हुई है, उनकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद में होगा भारत और चीन के बीच मुकाबला

Advertisment
Advertisment