Advertisment

Defolter: आवास विकास परिषद का बकाया नहीं जमा करने वाले 12 बिल्डरों पर लटकी वसूली की तलवार

आवास विकास परिषद ने अपने बकाएदारों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द बकाया जमा करने को कहा है। बकाया जमा न होने पर इनकी सोसायटियों पर भी नीलामी की गाज गिर सकती है। 12 बिल्डरों पर आवास विकास परिषद का करीब साढ़े तीन सौ करोड़ से अधिक का बकाया है।

author-image
Neeraj Gupta
आवास विकास
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। आवास विकास परिषद ने अपने बकाएदारों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द बकाया जमा करने को कहा है। बकाया जमा न होने पर इनकी सोसायटियों पर भी नीलामी की गाज गिर सकती है। 12 बिल्डरों पर आवास विकास परिषद का करीब साढ़े तीन सौ करोड़ से अधिक का बकाया है।

Protest: मंडोला के किसानों ने आवास विकास परिषद कार्यालय पर लगाया ताला

अपर आवास आयुक्त अनिल सिंह ने बताया कि बिल्डरों को नोटिस जारी कर बकाया जमा करने को कहा गया है। इसके साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह ऐसी सोसायटी में अपना पैसा न फसाएं, जहां बिल्डर को एनओसी नहीं मिली है। संपत्ति की नीलामी से पहले सभी डिफॉल्टरों को परिषद की ओर से तीसरी और अंतिम चेतावनी दे दी गई है। अपर आवास आयुक्त ने बताया कि विभाग ने जो अपडेट डिफॉल्टरों की सूची तैयार की है, उन पर करीब साढ़े तीन सौ करोड़ से अधिक का बकाया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी इन्हें नोटिस जारी किया जा चुका है।

जून 2024 में सभी प्रोजेक्ट के बिजली एवं पानी का कनेक्शन भी काटा गया था। बाद में बिल्डरों ने बैठककर कुछ पैसे जमा भी कराए थे और अन्य बकाया राशि जमा करने की मोहलत मांगी थी। उस दौरान हुए बैठक में डिफाल्टरों को बकाया जमा करने के लिए तीन माह का समय दिया गया था। अब करीब एक वर्ष का समय पूरा होने जा रहा है, लेकिन अब तक बकाया राशि जमा नहीं हो सकी है। बकाया जमा न करने पर तीन बिल्डरों के खिलाफ परिषद आरसी जारी कर चुका है और तीन सोसायटियों पर नीलामी का नोटिस चस्पा किया जा चुका है। अब अन्य बिल्डरों को भी नोटिस भेजा गया है।

UP News : आवास विकास परिषद इन चार शहरों में लांच करेगा housing schemes, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

वर्षों बीतने पर भी जमा नहीं कराया बकाया

Advertisment

बिल्डरों पर पांच से छह वर्ष से बकाया चल रहा है। मैसर्स फ्यूटेक फिल्टर प्रा.लि. पर विभाग का 12 वर्ष से करीब सौ करोड़ से अधिक का बकाया चल रहा है। इसके अलावा अन्य बिल्डरों पर साल 2018, 2019, 2021 व 2022 से बकाया चल रहा है। इन वर्षों में आवास विकास वसुंधरा कार्यालय संपत्ति विभाग की ओर से कई बार पत्राचार किया जा चुका है और कई नोटिस जारी किया जा चुका है। बावजूद इसके इनके द्वारा विभाग में बकाया राशि जमा नहीं कराई जा रही है।

यह हैं परिषद के बड़े बकायेदार 

मैसर्स एलबी इलेक्ट्रॉनिक्स, मैसर्स बी.एक्स. एल.रियलटर्स प्रा.लि. मैसर्स उत्तरांचल बिल्डकॉन प्रा.लि., नदीम खान, मैसर्स फ्यूटेक सेल्टर प्रा. लि., मैसर्स जेएनसी कंसट्रक्शन प्रा.लि.,मैसर्स टी.जी.बी.रियलटी प्रा.लि., मैसर्स गार्डेनिया इंडिया लि., रमेश कुमार प्रसाद एवं मैसर्स केएसएन, बिल्डवेल प्रा. लि., सुनेजा पब्लिक स्कूल, नेचर क्योर एंड योगा ट्रस्ट, आ.आर.एम. सर्विसेज, मैसर्स एसकेजी होम्स प्रा. लि.,अजपा परिषद सहकारी आवास समिति प्रा. लि.।

Ghaziabad news today ghaziabad latest news Ghaziabad administration Ghaziabad Crime News
Advertisment
Advertisment