Advertisment

Fire- कूड़े के ढेर में लगी भयानक आग, दो खोखे जलकर खाक

गाजियाबाद की हाई राइस सोसाइटी गोल्केफ लिंक के नजदीक कूड़े के ढेर में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग आग ने भयंकर रूप धरा दमकल कर्मचारियों के पसीने छूटे।

author-image
Kapil Mehra
एडिट
mumbai fire

Photograph: (X)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र में कूड़े के देर में लगी भीषण आग

कबाड़ में लगी आग 

गाजियाबाद में पांडव नगर व गोल्फ लिंक के पास बड़े मैदान में कूड़े का ढेर लगा हुआ है। जहां चारों तरफ कबाड़ भी एकत्र है। यहां बाउंड्री की तरफ से मुख्य रोड पर रात में लोगों का आवागमन रहता है। रात में आग लगी तो कविनगर थाना पुलिस को भी सूचना दी।

यह भी पढ़ें - भैयाजी हैं कोतवाल...शराब पीकर कार चलाओ, दूसरों को ठोको, नहीं होगी कार्रवाई

दूर से दिखी आग की लपटे

जिसके बाद फायर कंट्रोल रूम को दी। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि एक किमी दूर से ही आग को देखा जा सकता था।

आग लगी नहीं लगाई गई

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग यहां लगाई जाती है। इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। यहां हाईटेंशन लाइन भी ऊपर से गुजर रही है। जिससे चारों तरफ धुएं का गुब्बार आसमान में फैल गया। थाना पुलिस का कहना है कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है

Advertisment

यह भी पढ़ें - व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष से लाखों की ठगी, चाचा-चाची-भतीजियों पर FIR

दमकल विभाग ने बुझाई आग

गाजियाबाद में सोमवार की देर रात कूड़े के ढेर में आग लग गई। आस पास से निकलते हुए लोगों ने आग का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। आनन फानन में लोगों ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी।

जिसके बाद दमकल की 2 गाड़िया मौके पर पहुंची। आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है। गाजियाबाद में गोल्फ लिंक के पास और पांडव नगर के पीछे कूड़े का बड़ा ढेर लगा रहता है कुछ लोग इस मैदान में बैठते भी है। 

यह भी पढ़ें - किसान और निगम आमने सामने, जमीन का मालिक कौन ?

Advertisment
Advertisment