Advertisment

Ghaziabad Crime - BBA के छात्र पर हमला करने वाले 5 युवक गिरफ्तार

एसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सुमित सांगवान व नकुल सांगवान निवासी खंजरपुर थाना मोदीनगर, श्याम धामा निवासी सीकरी रोड भूपेंद्रपुरी मोदीनगर, अंश यादव निवासी नेहरू कालोनी मोदीनगर को गिरफ्तार किया गया है।

author-image
Kapil Mehra
एडिट
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद। थाना वेव सिटी पुलिस ने छात्र ध्रुव त्यागी पर लाठी-डंडों से हमला कर हत्या का प्रयास करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई मैनुअल इनपुट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई। गिरफ्तार आरोपियों में सुमित सांगवान, नकुल सांगवान, श्याम धामा, सुजल गौतम और अंश यादव शामिल हैं। ये सभी मोदीनगर क्षेत्र के निवासी हैं और 19 से 21 वर्ष की आयु के हैं।

पुरानी रंजिश को लेकर हमला

घटना 15 मई को हाइटेक कॉलेज गेट के बाहर हुई थी, जहां आईएमएस कॉलेज के छात्र ध्रुव त्यागी पर पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडों से हमला किया गया था। पीड़ित के भाई उदय त्यागी की तहरीर पर थाना वेव सिटी में मुकदमा दर्ज किया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुख्य आरोपी सुमित और नकुल सांगवान, जो आपस में मौसेरे भाई हैं, ने इस हमले की योजना बनाई थी। बाकी साथी उनके कहने पर शामिल हुए।

आपराधिक इतिहास के हैं युवक

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी सुमित और सुजल के खिलाफ पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम ने इन्हें डासना के पास एकेजी कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया। आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।

Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News

Ghaziabad Viral News Ghaziabad Reporting Ghaziabad Police Case ghaziabad police Ghaziabad news today ghaziabad news ghaziabad latest news Ghaziabad Field reporting ghaziabad dm Ghaziabad Crime News Ghaziabad administration
Advertisment
Advertisment