Advertisment

Ghaziabad Crime - पांच करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, जयपुरिया बिल्डटैक के निदेशकों पर मुकदमा दर्ज

यह मामला गाजियाबाद के कारोबारी समुदाय में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस की जांच और आगामी कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

author-image
Kapil Mehra
Google

5 करोड रुपए का घोटाला

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन स्थित मैसर्स जिंदल प्रोमोटर्स प्रा. लि. के निदेशक जयपाल सिंह ने जयपुरिया बिल्डटैक प्रा. लि. के निदेशक दंपती अशोक गोयल और वंदना गोयल पर पांच करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। 12 साल पहले हुए जमीन सौदे में बैनामा न करने और पैसे वापस न करने के मामले में नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

क्या है मामला?

एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा के अनुसार, जयपाल सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2013 में उन्होंने सद्दीक नगर में 13,700 वर्ग मीटर जमीन का सौदा जयपुरिया बिल्डटैक प्रा. लि. के निदेशकों अशोक गोयल और वंदना गोयल के साथ किया था। सौदे के तहत पांच करोड़ रुपये बतौर पेशगी उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए। हालांकि, 12 साल बीत जाने के बाद भी न तो जमीन का बैनामा कराया गया और न ही पैसे वापस किए गए।

Advertisment

जयपाल सिंह ने बताया कि जब उन्होंने अपने पांच करोड़ रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने तीन बैंक चेक दिए, जो खाते में लगाने पर बाउंस हो गए। इसके बाद जयपाल ने अशोक और वंदना से शिकायत की, लेकिन आरोप है कि दंपती ने न केवल जमीन का बैनामा कराने से इन्कार किया, बल्कि पैसे लौटाने से भी मना कर दिया। इतना ही नहीं, उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

जयपाल सिंह की तहरीर के आधार पर नंदग्राम पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और धारा 506 (धमकी देने) के तहत अशोक गोयल और वंदना गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

कहां है कंपनी का कार्यालय?

मैसर्स जिंदल प्रोमोटर्स प्रा. लि. का कार्यालय राजनगर एक्सटेंशन स्थित पाम रिसोर्ट में है। जयपाल सिंह ने इस मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

क्या कहते हैं पीड़ित?

Advertisment

जयपाल सिंह का कहना है कि इस धोखाधड़ी से उनकी कंपनी को बड़ा वित्तीय नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | Ghaziabad Viral News | Ghaziabad Police Case | zila ghaziabad | Crime in India | Crime Investigation | crime latest story | crime news | Crime News India | crime report | crime story India | Indian Crime News | Indian Crime Story

crime latest story crime news ghaziabad zila ghaziabad ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad news Crime in India Indian Crime News Crime Investigation Crime News India crime story India Indian Crime Story Ghaziabad administration crime report Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad news today
Advertisment
Advertisment