Advertisment

Ghaziabad Crime -क्राइम ब्रांच और लोनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 32 लाख की स्मैक के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार

इस कार्रवाई से गाजियाबाद पुलिस ने न केवल नशा तस्करी के रैकेट को ध्वस्त किया है, बल्कि युवाओं को नशे की लत से बचाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

नशे के तस्कर गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

क्राइम ब्रांच और लोनी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े नशा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने झारखंड से तस्करी कर लाई गई 320 ग्राम स्मैक, जिसकी अनुमानित कीमत 32 लाख रुपये है, बरामद की। इस मामले में दो शातिर अपराधियों, विनोद कुमार दांगी और उसके साथी, को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्त विनोद कुमार डांगी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह झारखंड के चतरा जिले का निवासी है और 10वीं तक पढ़ाई की है। खेती-बाड़ी में मुनाफा न होने के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसी दौरान पैसों के लालच में वह चतरा जिले के ही सुनील मुंडा के संपर्क में आया। सुनील मुंडा दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में नशे का कारोबार करता था।

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

तस्करी का नेटवर्क और मुनाफा

विनोद डांगी ने खुलासा किया कि वह और सुनील मुंडा गाजियाबाद के अमित वर्मा के साथ मिलकर नशे की तस्करी करते थे। एक बार स्मैक की सप्लाई करने पर उन्हें 15,000 से 20,000 रुपये तक की कमाई होती थी। यह गैंग संगठित तरीके से झारखंड से स्मैक लाकर दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में इसकी सप्लाई करता था।

Advertisment

पुलिस की कार्रवाई

गाजियाबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लोनी क्षेत्र में नशे की बड़ी खेप लाई जा रही है। इसके आधार पर क्राइम ब्रांच और लोनी थाना पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। छापेमारी के दौरान दोनों तस्करों को धर दबोचा गया और उनके कब्जे से 320 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया है और सुनील मुंडा व अमित वर्मा की तलाश में जुट गई है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment

पुलिस का बयान

एडीसीपी क्राइम पीयूष ने बताया कि यह नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता है। नशे के इस अवैध कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अन्य संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

ghaziabad latest news | ghaziabad dm | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad administration | Ghaziabad Viral News | public protest Ghaziabad | zila ghaziabad | Crime | Crime in India | crime latest story | crime news | Crime Investigation | Crime News India | crime report | crime story India | hindi crime update | Latest Crime News

crime latest story crime news zila ghaziabad ghaziabad latest news ghaziabad dm Crime Crime in India Crime Investigation Crime News India crime story India hindi crime update Ghaziabad administration Latest Crime News crime report Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News public protest Ghaziabad
Advertisment
Advertisment