Advertisment

Ghaziabad Crime - पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ एक बदमाश को लगी गोली

इस मुठभेड़ और त्वरित कार्रवाई के लिए थाना शालीमार गार्डन पुलिस की सराहना हो रही है। बरामद सामग्री और गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

author-image
Kapil Mehra
encounter
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

शालीमार गार्डन में पुलिस मुठभेड़: एक स्नैचर गिरफ्तार, अवैध हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद।

गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने एक सनसनीखेज मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक अवैध तमंचा (315 बोर), एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक चोरी की पीली धातु की चेन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए की जा रही थी, जिसने एक बार फिर पुलिस की तत्परता को उजागर किया है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment

DAV कट पर चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

घटना उस समय की है जब थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम DAV कट के पास आने वाले रास्ते पर नियमित चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वजीराबाद रोड की तरफ से दो मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों ने भागने की कोशिश की। शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया। तेज रफ्तार में भागते समय ऊबड़-खाबड़ और मिट्टी वाली सड़क पर उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। पुलिस को करीब आता देख, बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment

घायल बदमाश गिरफ्तार, उपचार के लिए भेजा गया

घायल बदमाश की पहचान तालिब उर्फ टिक्की (उम्र 25 वर्ष), पुत्र मरहूम मेहरबान अली, निवासी ईदगाह के सामने, पसौंडा, थाना टीलामोड, गाजियाबाद के रूप में हुई। उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा (315 बोर), एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक पीली धातु की चेन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। दूसरा फरार बदमाश मोनू, पुत्र शाहिद, निवासी पसौंडा, थाना टीलामोड, गाजियाबाद की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Advertisment

पूछताछ में तालिब उर्फ टिक्की ने बताया कि बरामद पीली धातु की चेन उसने 16 मई 2025 को कृष्ण जूस कॉर्नर के पास, 80 फुटा रोड, थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र से एक महिला से छीनी थी। वह और उसका साथी मोनू इस चेन को बेचने की फिराक में DAV कट के पास घूम रहे थे। पुलिस ने इस चेन स्नैचिंग की घटना को सुलझाने के साथ-साथ अन्य संभावित अपराधों की जांच शुरू कर दी है।

Ghaziabad Crime News | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad Viral News | Ghaziabad Reporting 

ghaziabad police ghaziabad latest news ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad news today Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting
Advertisment
Advertisment