/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/ghaziabad-crime-news-2025-10-06-08-22-51.jpeg)
मुठभेड़ के बाद पुलिस के कब्जे में बदमाश Photograph: (YBN)
गाजियाबाद, वाईबीएन न्यूज। दो थानों की पुलिस ने कार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश अनिल कुमार के पैर में गोली लगी है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दोनों आरोपियों से चोरी की दो कारें, एक तमंचा, कार चोरी के उपकरण और फर्जी नंबर प्लेट समेत भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है।
Ghaziabad Police को सूचना मिली थी कि करीब 10 दिन पहले थाना लिंक रोड क्षेत्र से चोरी की गई ऑल्टो 800 कार से जुड़े आरोपी दो अन्य चोरी की गाड़ियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 की ओर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने सूर्य नगर रेलवे पुल के पास बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की। तभी दो संदिग्ध कारें आती दिखीं। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश बैरियर तोड़ते हुए फरार हो गए और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दोनों को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे अपने अन्य साथियों अनिल भूषण निवासी फरीदाबाद और बलजीत सिंह उर्फ बॉबी निवासी विकासपुरी, दिल्ली के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के इलाकों से कारें चोरी करते हैं। चोरी के बाद गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इंजन और चेसिस नंबर बदल देते हैं। कुछ गाड़ियां कबाड़ियों को बेच दी जाती हैं और कुछ काटकर पुर्जों में बदल दी जाती हैं दोनों ने बताया कि बरामद स्विफ्ट कार दिल्ली से और ब्रेज़ा फरीदाबाद से चोरी की गई थी। इसके अलावा उन्होंने रामपुरी सूर्यनगर क्षेत्र से एक ऑल्टो 800 और वसंत कुंज से एक आई 10 कार चोरी करने की बात भी कबूल की है।
आपराधिक इतिहास
आरोपी अनिल कुमार पर गाजियाबाद, अलीगढ़, दिल्ली और हरियाणा में वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के 73 मुकदमे दर्ज हैं आरोपी अनिल उर्फ महाराज पर गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, दिल्ली, आगरा और अलीगढ़ में वाहन चोरी और आर्म्स एक्ट के 13 मुकदमे दर्ज हैं।
Ghaziabad news today | ghaziabad news | Ghaziabad Crime News
यह भी पढ़ें : Ghaziabad News: जेल से विदेश भागने की फिराक में था नटवरलाल
यह भी पढ़ें : Crime : कैदी को जेल से फरार करने के प्रयास में दो सिपाही गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Nagar nigam : मेयर सुनीता दयाल फिर विवादों में, सीनियर सिटीजन से अभद्रता का ऑडियो वायरल