Advertisment

Ghaziabad Crime -वैशाली के तनुज गोयल ने सोनीपत की ट्रेवल कंपनी पर लगाया 3.20 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

यह मामला ट्रेवल कंपनियों के प्रति लोगों के भरोसे को लेकर सवाल खड़े करता है। तनुज गोयल जैसे प्रभावित लोगों को अब पुलिस जांच से न्याय की उम्मीद है।

author-image
Kapil Mehra
एडिट
Photo sources by Google
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

वैशाली के रामप्रस्थ ग्रीन सोसायटी में रहने वाले निजी कंपनी कर्मचारी तनुज गोयल ने सोनीपत की प्रेरणा टूर एंड ट्रेवल्स के खिलाफ 3.20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि कंपनी ने थाईलैंड के फुकेट शहर के लिए बुक किया गया टूर पैकेज रद्द कर दिया और न ही रकम लौटाई और न ही कोई वैकल्पिक पैकेज दिया। पुलिस ने कंपनी मालिक अरुण कुमार और कर्मचारी निश्चल खन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

तनुज गोयल ने बताया कि उन्होंने परिवार और मित्रों समेत आठ लोगों के साथ फुकेट घूमने की योजना बनाई थी। इसके लिए 5 नवंबर 2024 को प्रेरणा टूर एंड ट्रेवल्स से पांच दिन और छह रात का टूर पैकेज बुक किया। कंपनी के अलग-अलग बैंक खातों में 3.20 लाख रुपये का भुगतान किया गया। यात्रा 28 दिसंबर 2024 को शुरू होनी थी।

हालांकि, यात्रा से चार-पांच दिन पहले कंपनी ने बिना कोई ठोस कारण बताए टूर पैकेज रद्द कर दिया। तनुज के मुताबिक, कंपनी मालिक अरुण कुमार और कर्मचारी निश्चल खन्ना पिछले पांच महीनों से रुपये वापसी के लिए टालमटोल करते रहे। इस दौरान कंपनी ने दो चेक भी दिए, जो बैंक में बाउंस हो गए। तनुज ने आरोप लगाया कि कंपनी ने आंतरिक समस्याओं का हवाला देकर पैकेज रद्द किया।

40-50 अन्य लोगों से भी धोखाधड़ी का आरोप

रकम या टूर पैकेज न मिलने की आशंका पर तनुज ने 13 मई 2025 को इंदिरापुरम थाने में तहरीर दी। उन्होंने दावा किया कि प्रेरणा टूर एंड ट्रेवल्स ने उनके अलावा 40-50 अन्य लोगों के साथ भी ऐसी ही धोखाधड़ी की है।

पुलिस ने शुरू की जांच

Advertisment

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद कंपनी मालिक अरुण कुमार और कर्मचारी निश्चल खन्ना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

zila ghaziabad | Ghaziabad Viral News | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad protest | Ghaziabad Police Case | ghaziabad police | Ghaziabad news today | ghaziabad news | ghaziabad latest news | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad dm | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | BJP Ghaziabad | BJP MP protest Ghaziabad

zila ghaziabad ghaziabad police ghaziabad latest news ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad protest BJP MP protest Ghaziabad Ghaziabad news today Ghaziabad Reactions Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting BJP Ghaziabad
Advertisment
Advertisment