Advertisment

Ghaziabad Crime - "लोनी में लिव-इन रिलेशनशिप का दुखद अंत: महिला का शव घर में मिला, पार्टनर फरार"

फिलहाल पुलिस इस मामले को हर एंगल से जांच रही है। फैजल की गिरफ्तारी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट इस केस में निर्णायक साबित हो सकती हैं। लेकिन एक बात तो साफ है यह घटना लोनी के इलायचीपुर गांव की उन तंग गलियों में लंबे वक्त तक चर्चा का विषय बनी रहेगी।

author-image
Kapil Mehra
Murder

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने इलाके को हिलाकर रख दिया। इलायचीपुर गांव में एक किराए के मकान से 40 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ, जिसके बाद से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

मृतका, जिसकी पहचान दिल्ली के हर्ष विहार निवासी कृष्णा देवी के रूप में हुई, अपने पुरुष मित्र फैजल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। लेकिन अब फैजल मौके से फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। आखिर क्या है इस रहस्यमयी मामले की सच्चाई? आइए, इस घटना को गहराई से समझते हैं।

पड़ोसियों की शिकायत और पुलिस की दस्तक

घटना की शुरुआत तब हुई, जब इलायचीपुर गांव के के.सी कॉलोनी में रहने वाले बरकत शाह ने पुलिस को फोन किया। बरकत ने बताया कि उनके मकान में किराए पर रहने वाला फैजल के घर से असहनीय बदबू आ रही थी। शक होने पर उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही लोनी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घर का दरवाजा खोलते ही जो दृश्य सामने आया, उसने सभी को स्तब्ध कर दिया।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment

कमरे में 40 वर्षीय महिला का शव मृत अवस्था में पड़ा था।पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पड़ोसियों ने बताया कि मृतका, जिसका नाम कृष्णा देवी था, फैजल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। वह कभी-कभी इस घर में आती-जाती थी, लेकिन उसकी मौजूदगी ज्यादा ध्यान नहीं खींचती थी। लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर कृष्णा की मौत कैसे हुई, और फैजल कहां गायब हो गया?पुलिस की जांच और प्रारंभिक जानकारीएसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मृतका की पहचान कृष्णा देवी के रूप में हुई है, जो दिल्ली के हर्ष विहार थाना क्षेत्र की रहने वाली थी।

उसकी उम्र करीब 40 साल थी, और वह फैजल, जो किराएदार था, के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कृष्णा की मौत स्वाभाविक थी, आत्महत्या थी, या फिर हत्या का मामला है।पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही, फरार फैजल की तलाश में पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं। उसके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जा रही है, और आसपास के इलाकों में छापेमारी जारी है।

लिव-इन रिलेशनशिप

समाज और सवाल यह घटना एक बार फिर लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर समाज में चल रही बहस को हवा दे रही है। भारत में, खासकर छोटे शहरों और कस्बों में, लिव-इन रिलेशनशिप को अभी भी पूरी तरह स्वीकार नहीं किया गया है। इस मामले में पड़ोसियों का कहना है कि कृष्णा और फैजल का रिश्ता इलाके में चर्चा का विषय नहीं था, क्योंकि दोनों अपनी जिंदगी में ज्यादा दखलअंदाजी पसंद नहीं करते थे। लेकिन अब कृष्णा की मौत और फैजल की फरारी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisment

ghaziabad | Ghaziabad administration | Dhir Singh Ghaziabad | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | ghaziabad latest news | ghaziabad news | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad protest | Ghaziabad Viral News | Rahul Accused Ghaziabad | public protest Ghaziabad | zila ghaziabad | Amit Murder Case | anuj chaudhary murder 

public protest Ghaziabad Ghaziabad protest Ghaziabad Police Case Ghaziabad Crime News Rahul Accused Ghaziabad Ghaziabad Viral News Dhir Singh Ghaziabad Amit Murder Case Ghaziabad administration ghaziabad news anuj chaudhary murder ghaziabad dm Ghaziabad District Hospital ghaziabad latest news ghaziabad police zila ghaziabad ghaziabad
Advertisment
Advertisment