/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/7Emi3ICjEDWfLay8JREV.jpg)
जिला अस्पताल गाज़ियाबाद गलत रिपोर्ट देने पर तीन कर्मचारियों को हटाया
क्या था मामला
एमएमजी अस्पताल में सीटी स्कैन विभाग में रिश्वत लेकर सीटी स्कैन की रिपोर्ट बदलने के तीन दोषियों को हटा दिया गया है। दो सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट पर सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह ने सीटी स्कैन संचालित करने वाली संस्था को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए कहा था।
सीएमएस ने बताया कि पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर संचालित सीटी स्कैन विभाग में कार्यरत तीन स्टाफ ने मारपीट के एक मामले में वास्तविक रिपोर्ट के बजाय झूठी रिपोर्ट दी थी। उसकी जांच कराई गई थी। जांच में आरोप सही पाया गया।
AKHILESH यादव पर राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप का हमला, बोले पकाओ ख्याली पुलाव
रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पंकज शर्मा ने सीटी स्कैन केंद्र के ऑनलाइन सर्वर पर फिल्म की जांच की तो उसमें फ्रैक्चर नहीं था। जबकि केंद्र से जारी की गई रिपोर्ट में सिर में फ्रैक्चर बताया गया था। रिपोर्ट को फर्जी मानते हुए उन्होंने पूरे मामले की जानकारी सीएमएस को दी थी उसके बाद सीएमएस ने जांच का आदेश दिया था।
खाकी के लिए हुई दौड़, तीन बेहोश, 21 पहुंचे ही नहीं
पीपीपी मॉडल पर चल रही थी व्यवस्था
एमएमजी अस्पताल में सरकार और निजी क्षेत्र के सहयोग (पीपीपी मॉडल) से सीटी (कंप्यूटरीकृत टोमोग्राफी) स्कैन केंद्र चलाया जा रहा है। संचालन के लिए शासन ने एचएलएल हेल्थकेयर लिमिटेड कंपनी को अधिकृत किया है। केंद्र में रोजाना 75 से 80 जांच हो रही हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us