/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/W5Q82frj5qEk3PQ4Y8jJ.jpg)
नगला गांव में हुई किसानों की महापंचायत
जीडीए की प्रस्तावित हरनंदीपुरम योजना को लेकर ग्राम अटौर नंगला के बीएवी हाईस्कूल में किसानों ने एक महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें आसपास के पांच गांवों के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
इस महापंचायत में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के विरुद्ध किसानों में काफी नाराजगी देखी गई। महापंचायत में किसानों ने इस योजना का बहिष्कार करने तक की घोषणा कर दी है और अपनी जमीन देने से भी मना कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - सोसायटी में स्ट्रीट डॉग का हमला, महिला इंजीनियर को 20 जगह काटा
GDA ना फैलाए भ्रम
नंगला गांव के निवासी महिपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि जीडीए ने जो रेट निर्धारित किये है वे काफी कम है इसके अलावा जीडीए के अधिकारियों द्वारा अखबारों में खबर प्रकाशित करवाई जा रही है कि योजना को लेकर किसानों की सहमति बन गई है जबकि किसानों ने अभी तक इस योजना को लेकर अपना पक्ष नहीं रखा है ऐसे में किसानों में काफी रोष है और महापंचायत के माध्यम से जीडीए को चेतावनी दी है कि आगे से ऐसी भ्रामक और झूठी खबरें ना फैलाये।
यह भी पढ़ें - भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर पश्चिम भारत, दिल्ली-एनसीआर में लू का अलर्ट
जिलाधिकारी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
पं विजय शर्मा ने बताया कि अब किसानों ने इस योजना के लिए अपनी जमीन देने से मना कर दिया है और जल्द ही किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपना रोष प्रकट करेगा।
kisan | kisan andolan | kisan andolan latest news | kisan yojana