Advertisment

Ghaziabad- RRTS कॉरिडोर के नजदीक बसी अवैध कालोनियां, विद्युत विभाग की मिली भगत

नमो भारत ट्रेन के स्टेशनों के नजदीक बस रही है अवैध कालोनियां जीडीए के लिए बना सर दर्द, बिजली विभाग की मिली भगत से हो रहा है निर्माण, तहसील में नियमों के विरुद्ध हो रहे हैं बैनामे।

author-image
Kapil Mehra
gda buldojar-3

अवैध कालोनियां

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

कृषि भूमि पर काटी जा रही है अवैध कालोनियां, GDA परेशान, विद्युत विभाग की सांठ गांठ।

RRTS कॉरिडोर का देते हैं लुभावना ऑफर 

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की सख्ती के बावजूद भी बिल्डर अवैध कॉलोनियों के निर्माण में लगे हुए हैं। गाजियाबाद मेरठ रोड पर आरआरटीएस कॉरिडोर बनने के बाद से इन अवैध कॉलोनियों की बाढ़ सी आ गई है। 

विद्युत विभाग की मिली भगत 

अवैध कॉलोनियों में विद्युत विभाग की मिलीभगत से विद्युत संयोजन भी किया जा रहा है। कॉलोनियों में भूखंड और फ्लैट लेने वाले जब विद्युत पोल और बिजली से जगमग कॉलोनी को देखते हैं तो वो ये भूल जाते हैं कि ये अवैध हैं।

यह भी पढ़ें - रक्षा राज्य मंत्री ने किया राइज इन इंडिया एग्जीबिशन 2025 का उद्घाटन

कम दाम का लालच 

Advertisment

कम दाम में मिल रहे फ्लैट और भूखंडों को आंख बंदकर खरीद लेते हैं लेकिन बाद में पछतावे के अलावा उनके पास कुछ नहीं बचता है। जीडीए के ध्वस्तीकरण कार्यवाही के दौरान जांच में सामने आया कि इन अवैध कॉलोनियों के खाली भूखंडों पर विद्युत लाइन के साथ ही ट्रांसफार्मर भी रखे हुए मिले।

यह भी पढ़ें - पुलिस ने पकड़े शातिर चोर, रात में देते थे वारदात को अंजाम

जबसे नमो भारत ट्रेन मेरठ तक संचालित होने लगी है उसके बाद से नियमों को दरकिनार कर इन अवैध कॉलोनियों में लोगों ने भूखंड खरीदें हैं।

Advertisment

आरआरटीएस कॉरिडोर के पास पास घर का ऑफर देते इन कॉलोनियों में नियमों को दरकिनार कर निर्माण कार्य किया जा रहा है।

GDA की सख्ती 

कॉलोनियों में धड़ाधड़ अवैध निर्माण होते गए। जिन पर कार्यवाही को लेकर जीडीए सख्त हुआ। ऐसी कॉलोनी को विकसित होने से रोकने के लिए ही जीडीए ने अब सख्ती दिखाते हुए अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।

मेरठ रोड पर इन स्थानों पर अवैध कॉलोनियों की बाढ़।

उनमें राजनगर एक्सटेंशन,मोदीनगर, मुरादनगर के आसपास, गुलधर, मोरटा, हम तुम रोड, असालत नगर, बसंतपुर सैंथली, पाइपलाइन रोड, हिंसाली, मोदीनगर गोविंदपुरी, साई संतपुरा, कादराबाद, रोरी, अबुपुर, हापुड़ रोड, बखरवा मार्ग, बिसोखर रोड, सिकरी खुर्द, तिबडा रोड आदि में देखते ही देखते कृषि भूमि पर अवैध।

Advertisment

यह भी पढ़ें - बदमाशों के हौसले बुलंद, थाने के नजदीक छीना छात्रा का मोबाइल

Advertisment
Advertisment