Advertisment

Ghaziabad-नगर आयुक्त ने किया म्यूजिकल स्क्वायर का उद्घाटन

गाजियाबाद के मेरठ रोड तिराहे पर नगर आयुक्त ने म्यूजिकल स्क्वायर का उद्घाटन किया, घर के वेस्ट व कबाड़ का सही इस्तेमाल कर शहर को निखारा जा रहा है

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

म्यूजिकल स्क्वायर मेरठ रोड गाजियाबाद

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

अनुपयोगी वस्तुओं के इस्तेमाल से नगर निगम ने सज़ाया मेरठ रोड तिराहा, वेस्ट से बेस्ट बनी अद्भुत कलाकृति को शहर ने सरहाया।

पानी की पुरानी टंकी से बनाया गया वीणा, पुराने टायरों से बनाए गए कमल, ट्रिपल आर को दिया गया बढ़ावा।

नगर आयुक्त द्वारा मेरठ रोड तिराहे पर बनाए गए म्यूजिकल स्क्वायर का किया गया शुभारंभ,शहर को दिया ट्रिपल आर का संदेश।

यह भी पढ़ें - टूटी पार्षद की नींद, सेक्टर 10 में टूटी सड़कों का निर्माण हुआ शुरू

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

वेस्ट से बेस्ट 

गाजियाबाद नगर निगम "वेस्ट से बेस्ट" मुहिम को बढ़ावा दे रहा है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा शहर में कई स्थानों पर पार्क समेत चौराहों पर भी अनउपयोगी वस्तुओं के इस्तेमाल से कलाकृतियां बनवाई गई हैं जो न केवल शहर की सुंदरता को बढ़ा रहा है बल्कि कचरा निस्तारण में भी सहयोग कर रहा है।

यह भी पढ़ें - देखिए! सूबे को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले जिले में जनसुविधा केंद्र का हाल, अफसर बोले-बजट की दरकार

रीसायकल वस्तुओं का हुआ प्रयोग 

Advertisment

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा पुरानी वस्तुओं के रीसायकल करते हुए मेरठ रोड तिराहे पर सजावट के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बनाए गए हैं जो कि मेरठ दिल्ली, नोएडा के आगंतुकों का मन लुभा रहे है, नगर आयुक्त द्वारा अधिकारियों के साथ मेरठ तिराहे का निरीक्षण करते हुए "म्यूजिकल स्क्वायर" के रूप में शुभारंभ किया गयाl

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

RRR का दिया संदेश 

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम "रिड्यूस रीसाइकिल रीयूज" RRR की मुहिम को बढ़ावा दे रहा है जिससे शहर वासी जागरूक होकर घर के कचरे का इस्तेमाल करते हुए उपयोगी वस्तु बना रहे हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेरठ रोड तिराहे पर पुराने लोहे स्टील मेटल का उपयोग करते हुए रीसायकल किया गया तथा म्यूजिकल इक्विपमेंट बनाए गए।

Advertisment

जिसमें पुराने टायरों से कमल पुरानी पानी की टंकी से वीणा तथा अन्य पुरानी अन उपयोगी वस्तुओं का इस्तेमाल करते हुए तबला मोरपंखी बांसुरी का स्टैचू ढोलक सितार को बनाया गया है जो की बहुत ही अद्भुत लग रहा है शहर वासियों के साथ-साथ मेरठ तेरह से गुजरने वाले हर राहगीरी को वेस्ट से बेस्ट का संदेश दे रहा है।

यह भी पढ़ें - झांसा देकर क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 3 लाख रुपए, मामला दर्ज

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

शहर वासियों की प्रशंसा मेरठ रोड तिराहे के म्यूजिकल स्क्वायर को मिल रही है रंग बिरंगी लाइटों से रात्रि में मेरठ रोड तिराहा और भी अधिक लुभावना लग रहा है।

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता के साथ-साथ सुंदरता पर भी कार्य किया जा रहा है जिस प्रकार नगर आयुक्त के नेतृत्व में मेरठ रोड तिराहे को भारतीय सांस्कृतिक वाद्य यंत्रों की बनी कलाकृतियां से सुसज्जित किया गया है इसी प्रकार गाजियाबाद के अन्य प्रमुख चौराहों पर भी इसी प्रकार की कलाकृतियां जो की अनुपयोगी वस्तुओं से बनी होगी सुसज्जित किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment