Advertisment

Ghaziabad Nagar Nigam: पहले सड़क बनवाओ, फिर तुड़वाकर सीवर डलवाओ, डबल कमीशन पाओ

एक दिन पहले ही जीडीए का सुपरवाइजर दो लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। इसी तरह की रिश्वत और कमीशनखोरी नगर निगम में भी दशकों स चल रही है। हाल ये है कि डबल कमीशन के फेर में पहले सड़ बनती है, फिर टूटकर सीवर लाइन डाली या उसकी मरम्मत होती है।

author-image
Rahul Sharma
GZB nigamेshilanyas-1

गाजियाबाद के अलग-अलग वार्डो में आज से शुरू हुए सीवर लाइन के काम की दो तस्वीरें।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

शहर में तेजी से सीवर लाइनों के रिप्लेसमेंट का कार्य शुरू किया जा रहा है। निगम अफसरों का दावा है कि 13 स्थानों पर सीवर लाईन डाली जाएगी। 2100 मीटर लाइन का उद्घाटन इलाकों के पार्षदों से कराया जा रहा है। पार्षद इस बात से खुश हैं कि विकास कार्यों का उद्घाटन वो खुद कर रहे हैं। मगर बनी-बनाई सड़कों को तोड़कर ये सीवर रिप्लेसमेंट का काम क्यों हो रहा है हम आपको बता दें कि अधिकांश जगहों पर ये काम डबल कमीशनखोरी के फेर में हो रहा है। ये हम नहीं बल्कि सूत्र कह रहे हैं। सूत्रों का ये भी दावा है कि इस कमीशन के खेल में कुछ पार्षद भी अफसरों संग शामिल हैं।

निगम का ये है दावा

निगम पीआरओ की मानें तो महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशन में गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सीवर संबंधित समस्याओं के समाधान पर तेजी से कार्यवाही हो रही है। जिसके क्रम में न केवल रूटीन में मैन होल की सफाई का कार्य को कराया जा रहा है बल्कि आवश्यकता को देखते हुए कई स्थानों पर सीवर लाइन रिप्लेसमेंट का कार्य भी किया जा रहा है। जिसे क्षेत्रीय पार्षदों की देखरेख में कराया जा रहा है।

13 जगह हो रहा रिप्लेसमेंट का काम

निगम के मुताबिक वर्तमान में शहर के 13 स्थान पर क्षतिग्रस्त सीवर लाइन को हटाकर क्षेत्र वासियों को स्थाई समाधान देने के लिए नई सीवर लाइन डालने का कार्य चल रहा है। जिसका कई स्थानों पर उद्घाटन पार्षदों द्वारा किया गया है। लेकिन इस मामले पर कोई बोलने को तैयार नहीं है कि ये काम नई बनाई गई सड़कों को तोड़कर क्यों किया जा रहा है। सड़क निर्माण से पहले ही सीवर रिप्लेसमेंट का ये काम क्यों नहीं कराया गया।

महाप्रबंधक जल का दावा

महाप्रबंधक जल के मुताबिक पिछले कई महीनो से शहर में सीवर समस्या गंभीर हो रही थी। जिस पर नगर आयुक्त ने जलकल विभाग, जल निगम और वी.ए.टेक वाबेग को संयुक्त रूप से जनहित में कार्य करने निर्देश दिए। उसी के तहत ये काम कराए जा रहे हैं।

इन वार्डों में चल रहा काम

सिटी ज़ोन

Advertisment

338 मीटर वार्ड संख्या 39 आनंद विहार कॉलोनी, भाटिया मोड़, राकेश मार्ग पर

वार्ड संख्या 92 नए बस अड्डे के पास 170 मीटर सीवर लाइन डालने का कार्य 
वार्ड संख्या 9 में  लगभग 210 मी लाइन का भी कार्य

विजयनगर जोन

वार्ड संख्या 58, वार्ड संख्या 7 में लगभग 850 मीटर लाइन डालने का कार्य

मोहन नगर जोन

वार्ड संख्या 37 विक्रम एनक्लेव, वार्ड संख्या 75 लाजपत नगर, वार्ड संख्या 83 श्याम पार्क, वार्ड संख्या 86 में, मोहन नगर क्षेत्र में लगभग 508 मीटर लाइन डालने का कार्य

वसुंधरा जोन

Advertisment

वार्ड संख्या 54 वसुंधरा सेक्टर 3 में 55 मीटर सीवर लाइन रिप्लेसमेंट का कार्य 

Advertisment
Advertisment