/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/15/vzr2h8YTlAaWQlP6wzzF.jpg)
दर्ज हुई FIR
एक बार फिर मुश्किलों में घिरे नरसिंहा नंद सरस्वती पुलिस आयुक्त के लिए दिए आपत्तिजनक बयान पर गंभीर धाराओं में FIR हुई दर्ज़ BNS 351,352,353 1b,353-2,292
पुलिस आयुक्त पर की टिप्पणी
डासना देवी मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महांडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने पुलिस आयुक्त गाजियाबाद पर अभद्र टिप्पणी की, पुलिस आयुक्त के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर मुख्यमंत्री पर सनातन धर्म का उत्पीड़न कराने जैसे गंभीर आरोप लगाकर वीडियो वायरल की है।
पुलिस आयुक्त को सोमवार तक न हटाए जाने पर पुलिस लाइंस में धरने की चेतावनी दी है। वायरल वीडियो में यति नरसिंहानंद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के लिए भी अशोभनीय और अमर्यादित बात कही।
नंद किशोर गुज्जर का किया समर्थक
यति नरसिंहानंद ने वायरल वीडियो में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा निकाली गई शोभायात्रा रोकने का भी विरोध जताया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर वेव सिटी थाने के उपनिरीक्षक ने यति नरसिहानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें - रोडरेज में बुलेट सवार की मौत मामले में FIR दर्ज, एक टाटा ने दंपति को रौंदा