Advertisment

Ghaziabad- शराब के नए ठेके, 1 अप्रैल से नया दौर हुआ शुरू, संजय सिंह ने खोला राज

इस बार सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत ठेकों के आवंटन को एक अनोखे अंदाज में अंजाम दिया है, जिसने न सिर्फ कारोबारियों बल्कि आम लोगों के बीच भी चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। गाजियाबाद के जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह ने इस मौके पर अपनी बात रखते है

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

आबकारी आयुक्त संजय सिंह

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल 2025 से शराब के ठेकों का नया अध्याय शुरू हो चुका है। इस बार सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत ठेकों के आवंटन को एक अनोखे अंदाज में अंजाम दिया है, जिसने न सिर्फ कारोबारियों बल्कि आम लोगों के बीच भी चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। गाजियाबाद के जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह ने इस मौके पर अपनी बात रखते हुए कुछ ऐसे पहलुओं को उजागर किया, जो इस बार की नीति को पहले से बिल्कुल हटकर बनाते हैं।

यह भी पढ़ें - कानपुर निवासी बीटेक छात्रा को अश्लील फोटो से ब्लेकमेल करने की कोशिश

क्या कहा संजय सिंह ने 

Advertisment

संजय सिंह ने बताया, "इस बार हमने शराब के ठेकों को सिर्फ राजस्व बढ़ाने का जरिया नहीं बनाया, बल्कि इसे एक सामाजिक और आर्थिक प्रयोग के तौर पर देखा है। 1 अप्रैल से शुरू हुए नए ठेकों का आवंटन पूरी तरह ई-लॉटरी सिस्टम से हुआ है, जिसमें पारदर्शिता और निष्पक्षता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। गाजियाबाद में पहले जहां 268 दुकानें थीं, अब उनकी संख्या घटाकर 192 कर दी गई है, लेकिन खास बात यह है कि हर दुकान अब 'कंपोजिट शॉप' होगी। यानी, आपको एक ही छत के नीचे विदेशी शराब से लेकर बीयर तक सब मिलेगा।

बदलाव जरूरी था

उन्होंने आगे कहा, "यह कोई साधारण बदलाव नहीं है। हमने देखा कि पहले लोग अलग-अलग दुकानों के चक्कर काटते थे, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होती थी। अब एक दुकान पर सारी सुविधा मिलेगी, और इससे न सिर्फ ग्राहकों का अनुभव बेहतर होगा, बल्कि सरकार का राजस्व भी पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है।

Advertisment

संजय सिंह का यह बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि सरकार ने इस बार कारोबार को आसान बनाने के साथ-साथ सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त करने की कोशिश की है लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती।

यह भी पढ़ें - शराबी ने एडवोकेट के फ्लैट का दरवाजा बंदकर हंगामा बरपाया

संजय सिंह ने एक और रोचक पहलू पर प्रकाश डाला। "हमने इस बार ठेकों के आवंटन में कारोबारियों की तरकीबों को भी ध्यान में रखा। कुछ लोग अपने रिश्तेदारों मां, पत्नी, बहू, दामाद तक के नाम पर लाइसेंस लेने की जुगत में थे। लेकिन नए नियमों के तहत एक व्यक्ति पूरे प्रदेश में सिर्फ दो दुकानों तक सीमित है।

Advertisment

इस बार सख्ती से जांच हुई, और जो भी नियमों से खिलवाड़ करने की कोशिश में पाए गए, उनके आवेदन खारिज कर दिए गए।

हर इलाके में अब एक संयुक्त दुकान होगी, जो नई नीति का असली मकसद है कम में ज्यादा। उनका यह बयान नई नीति के पीछे की सोच को साफ करता है कि सरकार न सिर्फ राजस्व पर नजर रख रही है, बल्कि शराब के कारोबार को एक आधुनिक और व्यवस्थित रूप देना चाहती है। 

यह भी पढ़ें - सोसाइटी मैं चुपचाप घुसता था, रेकी कर देता था चोरी को अंजाम

सवाल ज़बाब 

तो क्या यह नई नीति वाकई गाजियाबाद और पूरे उत्तर प्रदेश में शराब के कारोबार को बदल देगी?

संजय सिंह का जवाब है, "समय बताएगा, लेकिन हमारा लक्ष्य साफ है—निष्पक्षता, सुविधा और समृद्धि।

अब देखना यह है कि यह हटकर प्रयोग जनता और कारोबारियों को कितना भाता है। तब तक, 1 अप्रैल से शुरू हुआ यह नया सिलसिला चर्चा का विषय बना रहेगा। 

Delhi liquor policy | Delhi liquor scam | Liquor policy Scams | Liquor Policy Ghotaala

Delhi liquor policy Delhi liquor scam Liquor policy Scams Liquor Policy Ghotaala
Advertisment
Advertisment