Advertisment

Ghaziabad news: शालीमार गार्डन में भारत नाले में गिरने से बुलंदशहर के वार्ड बॉय मनोज की मौत, नशे की हालत में था मृतक

शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में रविवार को भारतमाता चौक के पास बने नाले के किनारे पर बैठे बुलंदशहर निवासी वार्ड बॉय मनोज की मौत हो गई। गोताखोरों ने युवक का शव बाहर निकाला। मृतक नशे में होने के कारण नाले में गिरना बताया जा रहा।

author-image
Neeraj Gupta
नाले
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में रविवार को भारतमाता चौक के पास बने नाले के किनारे पर बैठे बुलंदशहर निवासी वार्ड बॉय मनोज की मौत हो गई। गोताखोरों ने युवक का शव बाहर निकाला। मृतक नशे में होने के कारण नाले में गिरना बताया जा रहा।

Advertisment

कांस्टेबलों ने सीखे आपदा, एक्सीडेंट, गर्मी व लू से बचाव के तौरतरीके

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि युवक के नीचे गिरने की सूचना मिली थी। रविवार शाम करीब 4:30 बजे मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों से पूछताछ में पता चला कि नाले में गिरने वाला युवक नशे की हालत में था। युवक को पुलिया के ऊपर काम कर रहे कामगार ने नाले में गिरते देखा था। पुलिस ने तुरंत गोताखोरों को बुलाकर नाले में तलाश शुरू कराई। बुलडोजर की मदद से भी नाले में युवक की तलाश की गई। करीब डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल से 30 मीटर की दूरी पर युवक का शव नाले की कीचड़ में दबा हुआ मिला। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। 

Moradabad: पति के एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर बदमाश महिला के गहने लूटकर फरार,जांच में जुटी पुलिस

Advertisment

बैग में मिले डॉक्युमेंट्स से हुई शिनाख्त

नाले के पास एक बैग रखा हुआ था। जब बैग में दस्तावेज देखे तो पता चला कि मृतक का नाम मनोज है। शिनाख्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। डीसीपी ने बताया कि मनोज मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला था। वह काफी समय से नंदनगरी में रह रहा था। कुछ माह पहले पत्नी ममता देवी, बेटी मिष्टू व बेटे केशव के को लेकर डीएलएफ कॉलोनी में रहना शुरू किया था। वार्ड बॉय की नौकरी करके ही परिवार का पालन-पोषण करता था।

ghaziabad ghaziabad latest news Ghaziabad Crime News
Advertisment
Advertisment