Advertisment

Ghaziabad News- ट्यूबवेल पर छिपा काल: गेहूं के खेत में किसान की करंट से मौत, पाइप में दौड़ रही थी ‘बिजली की साजिश’

रहीस की कहानी सिर्फ एक किसान की नहीं, बल्कि उन लाखों मेहनतकश लोगों की है, जो सिस्टम की लापरवाही का शिकार बन रहे हैं। यह वक्त है सवाल उठाने का, जवाब मांगने का, और ऐसी त्रासदियों को रोकने का।

author-image
Kapil Mehra
वाईबीएन

death body Photograph:

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। एक मेहनती किसान, जो अपने गेहूं के खेत में दिन-रात पसीना बहा रहा था, उसकी जिंदगी एक पल में ट्यूबवेल की पाइप में दौड़ रही बिजली ने छीन ली। यह कोई साधारण हादसा नहीं, बल्कि लापरवाही और सिस्टम की खामियों का खौफनाक चेहरा है, जिसने एक परिवार को बेसहारा कर दिया।खेत में बिछी मौत की बिसात

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

30 साल के रहीस, नई बस्ती के रहने वाले, अपने छह मासूम बच्चों और पत्नी नरगिस के लिए रोज की तरह खेत में काम करने गए थे। गेहूं काटने के बाद सिरदर्द से परेशान रहीस ने ट्यूबवेल पर नहाने का फैसला किया। लेकिन किसे पता था कि यह ट्यूबवेल उनकी जिंदगी का आखिरी पड़ाव बन जाएगा? नरगिस का रो-रोकर बुरा हाल है।

Advertisment

पाइप में बिजली या सिस्टम की साजिश?

गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा है। उनका कहना है कि ट्यूबवेल की पाइप में करंट दौड़ रहा था, जिसने रहीस की जान ले ली। सवाल यह है कि आखिर पाइप में बिजली आई कहां से? क्या यह बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है? या फिर कोई अवैध कनेक्शन इस हादसे की जड़ है? ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की अनदेखी और क्षेत्र में फैले अवैध कनेक्शनों ने यह त्रासदी बुलाई।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment

पुलिस जांच और पोस्टमार्टम का इंतजार

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और रहीस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह जांच सिर्फ कागजी कार्रवाई बनकर रह जाएगी, या रहीस के परिवार को इंसाफ मिलेगा?

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment

छह बच्चों का बिखरता संसार

रहीस के पीछे छह छोटे-छोटे बच्चे और उनकी पत्नी नरगिस बेसहारा रह गए हैं। नरगिस का कहना है, “अब हमारा क्या होगा? वो तो खेत में मेहनत करके हमें दो वक्त की रोटी देता था। अब इन बच्चों को कौन पालेगा?” गांव में हर आंख नम है, हर दिल में गुस्सा। रहीस की मौत ने न सिर्फ एक परिवार को तोड़ा, बल्कि सिस्टम की खामियों को भी बेनकाब कर दिया।

ghaziabad | Ghaziabad administration | ghaziabad dm | ghaziabad latest news | ghaziabad news | ghaziabad police | celebrity death threats

ghaziabad ghaziabad police ghaziabad latest news ghaziabad dm ghaziabad news celebrity death threats Ghaziabad administration
Advertisment
Advertisment