Advertisment

Ghaziabad News - अंधेरे में डूबा मोदीनगर और भोपुरा, 24 घंटे से अधिक समय से बिजली गायब

कॉलोनी के निवासियों का आरोप है कि वे सभी जगह पर अपनी फरियाद लगाकर थक चुके हैं। बिजली विभाग के एसडीओ और जेई पर आरोप लगाते हुए कॉलोनी वासियों ने बताया कि फोन करने पर कोई भी फोन नहीं उठाता है।

author-image
Kapil Mehra
एडिट
Electricity supply disrupted many areas Lucknow

File photo

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

बीते बुधवार को गाजियाबाद में आए तूफान के बाद चरमराई विद्युत व्यवस्था 

गाजियाबाद में बुधवार की रात आए भयानक तूफान के बाद कहीं पेड़ उखड़े तो कहीं बिजली के खंभे बात करें मोदीनगर क्षेत्र की तो 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मोदीनगर के लाइन की या ट्रांस हिंडन के भोपुरा की दोनों क्षेत्र में बिजली बंद है स्थानीय नागरिकों के अनुसार सिर्फ रात में एक घंटा लाइट आई थी उसके बाद से बिजली व्यवस्था थप्पड़ पड़ी है। 

सुस्त विद्युत विभाग 

विद्युत विभाग के अनुसार तूफान से क्षतिग्रस्त हुए खंबे व बिजली के तारों को जोड़ने का काम किया जा रहा है जिसके कारण विद्युत व्यवस्था ठप्प हुई है, बड़ा सवाल ये है कि क्या हर साल की तरह विद्युत विभाग को पुराने तारों ट्रांसफार्मर की मरम्मत की याद गर्मियों में ही क्यों आती है। हर वर्ष आने वाले आंधी तूफानों से होने वाले नुकसान से विद्युत विभाग कब सबक लेगा।स्थानीय निवासियों का आरोप है बिजली का बिल देने के बाद भी उन्हें इस समस्या से झूझना पड़ रहा है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

जिसके कारण स्थानीय कॉलोनीवासियों में रोष है। उन्होंने बताया कि बुधवार रात सात बजे से बृहस्पतिवार को सात बजे तक भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हुई। इससे परेशान होकर पहले स्थानीय लोगों ने बिजली घर जाकर रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग की।

वहीं विद्युत विभाग का अपना है अलग रुख है, मुख्य अभियंता मनोज सिंह का कहना है कि विद्युत विभाग किस भी आपात स्थिति से निपटने में सक्षम है पर बुधवार की रात को आए भयानक तूफान से हुए नुकसान का अभी भी जायजा लिया जा रहा है और जिस भी क्षेत्र से विद्युत बाधित समस्या की शिकायत आ रही है उसे जल्द से जल्द ठीक किया जा रहा है। अब यह देखना है कि यदि गाजियाबाद में दुबारा इस तरह की स्थिति बनती है तो क्या गाजियाबाद का विद्युत विभाग इस से निपटने में सक्षम है।

Advertisment

ghaziabad | BJP Ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News 

ghaziabad ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration Ghaziabad Viral News Ghaziabad protest Ghaziabad news today Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting BJP Ghaziabad
Advertisment
Advertisment