Advertisment

Ghaziabad News -किसानों का आक्रोश: SDO को बनाया बंधक, बिजली कटौती से परेशान

यह घटना बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं और ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की परेशानियों को उजागर करती है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो वे और उग्र प्रदर्शन करेंगे।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

File photo YBN network

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

मोदीनगर में बिजली कटौती और विद्युत आपूर्ति की समस्याओं से त्रस्त किसानों और ग्रामीणों ने शुक्रवार को भारतीय किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले आक्रोशित प्रदर्शन किया। सीकरी रोड स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय का घेराव कर सैकड़ों लोगों ने नारेबाजी की, कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर धरना शुरू कर दिया। आंदोलनकारियों ने एसडीओ प्रदीप कुमार को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाए रखा। अंततः अधिशासी अभियंता के समस्याओं के समाधान के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।

SDO को बिठाया धरने के बीच में

भारतीय किसान मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. बबली गुर्जर, सत्येंद्र शर्मा, राहुल गुर्जर और नीरज प्रजापति के नेतृत्व में ग्रामीण और किसान सुबह सीकरी रोड स्थित कार्यालय पहुंचे। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया और कार्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी। धरने पर बैठे लोगों ने एसडीओ प्रदीप कुमार को अपने बीच बैठा लिया और अधिशासी अभियंता को बुलाने की मांग की।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

बबली गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि फीडर पर मात्र तीन से चार घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है, जिससे खेतों की सिंचाई में भारी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कम से कम 10 घंटे विद्युत आपूर्ति की मांग की। इसके अलावा, नगर के कई क्षेत्रों में फुंके ट्रांसफार्मरों को बदलने में देरी और सुविधा शुल्क वसूलने के आरोप भी लगाए। उन्होंने बताया कि सीकरी खुर्द, नंदनगरी, विश्वकर्मा बस्ती, इंद्रपुरी और भूपेंद्रपुरी जैसे क्षेत्रों की बिजली को गदाना विद्युत फीडर से जोड़ा गया है, जो पहले से ही ओवरलोड है। इससे बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित होती है। उन्होंने मांग की कि इन क्षेत्रों को पहले की तरह मोदी स्टील फीडर से जोड़ा जाए।

Advertisment

लगभग दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन में आंदोलनकारियों ने ऊर्जा निगम और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय ने फोन पर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। इसके बाद आंदोलनकारी शांत हुए और उन्होंने एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर निर्दोष खटाना, धर्मवीर सिंह, वेदप्रकाश, बबलू कौशिक, आलोक भारती, राज वर्मा, नवीन जैन, इस्तकार प्रधान, सुनील सहित कई लोग मौजूद रहे।

ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad dm | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reporting 

ghaziabad Ghaziabad administration Ghaziabad Crime News Ghaziabad Field reporting ghaziabad dm ghaziabad latest news ghaziabad news Ghaziabad news today Ghaziabad protest Ghaziabad Reporting
Advertisment
Advertisment