Advertisment

Ghaziabad News-पहलगाम आतंकी हमला: लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने की कड़ी निंदा, बोले- यह अमरनाथ यात्रियों को डराने की साजिश

नंदकिशोर गुर्जर का यह बयान न केवल इस हमले के प्रति उनकी कड़ी प्रतिक्रिया को दर्शाता है, बल्कि यह भी स्पष्ट करता है कि सरकार और जनता आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। देश अब इस बात पर नजर रखे हुए है कि इस हमले के दोषियों को कैसे सजा दी जाती है।

author-image
Kapil Mehra
Nandkishor Gurjar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस जघन्य घटना की कड़ी निंदा करते हुए गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इसे कायरतापूर्ण और अमरनाथ यात्रियों को डराने की साजिश करार दिया है।

आतंकियों को दिया जाएगा ज़बाब 

उन्होंने केंद्र सरकार पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि आतंकियों को करारा जवाब दिया जाएगा।पहलगाम के बैसरण घाटी में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय लोग शामिल थे।

पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया
Photograph: (Google)

 धर्म पूछ मारी गोली

इस हमले में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), जो लश्कर-ए-तैयबा का एक हिस्सा है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।नंदकिशोर गुर्जर ने इस हमले को "कायरतापूर्ण" बताते हुए कहा, धर्म पूछकर निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले आतंकी किस मजहब के पैरोकार हैं? यह हमला न केवल पर्यटकों पर, बल्कि कश्मीर की शांति और अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को डराने की साजिश है।

कश्मीर को कलंकित किया

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि आतंकियों का यह कृत्य कश्मीर की मेहमाननवाजी की परंपरा को कलंकित करने वाला है।गुर्जर ने केंद्र सरकार की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटकर तुरंत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक की।

अमित शाह पहुंचे कश्मीर 

गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। पूरे देश को केंद्र सरकार पर भरोसा है कि आतंकियों को ऐसा जवाब दिया जाएगा कि उनकी सात पुश्तें खौफ खाएंगी।उन्होंने यह भी कहा कि यह हमला कश्मीर में पर्यटन और शांति की बहाली से बौखलाए आतंकियों की हताशा को दर्शाता है।

amit shah

Advertisment

गुर्जर ने देशवासियों से एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ देने की अपील की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।पुलिस और सेना ने बैसरण घाटी को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। हेलीकॉप्टर और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।

ghaziabad | Ghaziabad administration | ghaziabad dm | ghaziabad news | ghaziabad police

Ghaziabad administration ghaziabad news ghaziabad dm ghaziabad police ghaziabad
Advertisment
Advertisment