/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/SLVFojoAFT7hE23YZzJY.jpg)
Photograph: (Google)
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Photograph: (Google)
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सह प्रभारी (नीति एवं शोध विभाग) श्री राजेश गुप्ता ने केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने के ऐतिहासिक निर्णय का हार्दिक स्वागत किया है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण कदम के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए इसे सामाजिक न्याय की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल बताया है।
राजेश गुप्ता ने कहा कि जातिगत जनगणना का निर्णय न केवल समाज के सभी वर्गों की वास्तविक स्थिति को सामने लाएगा, बल्कि सरकार को समाज के सबसे वंचित और उपेक्षित तबकों तक पहुंचने के लिए प्रभावी नीतियां बनाने में भी सहायता प्रदान करेगा। यह कदम सामाजिक समानता और न्याय के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, यह निर्णय समाज के लिए सम्मान, सहभागिता और समरसता का प्रतीक है। यह कदम यह सुनिश्चित करेगा कि विकास की मुख्यधारा में कोई भी वर्ग पीछे न छूटे।
श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के समावेशी नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि यह निर्णय उनकी दूरदर्शिता और 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की भावना को और सशक्त करता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी का यह कदम समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। "प्रधानमंत्री जी ने हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के कल्याण को प्राथमिकता दी है, और जातिगत जनगणना का यह निर्णय उनकी इसी सोच का परिणाम है," गुप्ता ने जोड़ा।
जातिगत जनगणना से प्राप्त आंकड़े सरकार को विभिन्न समुदायों की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक स्थिति का सटीक आकलन करने में मदद करेंगे। इससे न केवल संसाधनों का समुचित वितरण संभव होगा, बल्कि शिक्षा, रोजगार और सामाजिक कल्याण योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा। श्री गुप्ता ने कहा, यह निर्णय नीति निर्माण में पारदर्शिता और समावेशिता को बढ़ावा देगा। यह समाज के हर वर्ग को उनके हक और अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में एक ठोस कदम है।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजेश गुप्ता ने अपील की कि वे इस ऐतिहासिक निर्णय को जन-जन तक पहुंचाएं और केंद्र सरकार की इस जनकल्याणकारी सोच को समाज के हर कोने में साझा करें। उन्होंने कहा, हमें गर्व है कि हम एक ऐसी सरकार का हिस्सा हैं, जो समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। यह हमारा दायित्व है कि हम इस निर्णय के महत्व को हर व्यक्ति तक पहुंचाएं और सामाजिक न्याय के इस यज्ञ में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | ghaziabad latest news