Advertisment

Ghaziabad News- दोस्तों के साथ नहर पर नहाने आया था युवक तेज बहाव में बहा

गौरतलब है कि गाजियाबाद में नहरों में डूबने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में मुरादनगर में भी दो युवक गंगनहर में डूब गए थे, जिनकी तलाश अभी भी जारी है। इन घटनाओं ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस के सामने सुरक्षा व्यवस्था

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

नाहल झाल नहर में डूबा सूरजपुर का युवक, तलाश में जुटे गोताखोर

गाजियाबाद मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल झाल में सोमवार शाम करीब 5 बजे एक दुखद हादसा सामने आया है। सूरजपुर निवासी 25 वर्षीय अरशद, पुत्र अली हसन, नहर में नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया। घटना के बाद से पुलिस और गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।

Google

Advertisment

क्या हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, अरशद अपने तीन दोस्तों के साथ नाहल झाल नहर में नहाने के लिए आया था। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव के कारण डूब गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की और शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही मसूरी थाना पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

परिवार में मचा कोहराम

Advertisment

अरशद पेशे से सेल्समैन था और उसके पिता अली हसन एक पत्रकार हैं। परिवार में अरशद के अलावा एक छोटा भाई, जो 12वीं कक्षा में पढ़ता है, और एक बड़ी बहन हैं। इस हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे अरशद की सलामती की दुआ मांग रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई और सलाह

मसूरी थाना पुलिस ने गोताखोरों की एक विशेष टीम के साथ मिलकर अरशद की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नहर जैसे तेज बहाव वाले स्थानों पर नहाने से बचें और ऐसी जगहों पर जाने से पहले पूरी सावधानी बरतें। पुलिस का कहना है कि तेज बहाव और गहरे पानी के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं, इसलिए लोगों को जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत है।

Advertisment

public protest Ghaziabad | market bandh in Ghaziabad | BJP MP protest Ghaziabad | Ghaziabad Viral News | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad protest | Ghaziabad Police Case | ghaziabad police | Ghaziabad news today | ghaziabad news | ghaziabad latest news | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad dm | Ghaziabad District Hospital | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad administration

ghaziabad police ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad protest public protest Ghaziabad BJP MP protest Ghaziabad Ghaziabad news today market bandh in Ghaziabad Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting
Advertisment
Advertisment