Advertisment

Ghaziabad News- बढ़ती गर्मी के साथ गाजियाबाद में AC व कूलर की सेल में इज़ाफ़ा

जहां मार्च के महीने में ही सूरज ने अपना कहर ढाना शुरू कर दिया है, वही समय से पहले अब जनता को कूलर व AC की जरूरत महसूस होने लगी है, पिछले साल की तुलना में इस वर्ष कूलर व AC की सेल में 40 परसेंट तक का उछाल देखा जा रहा है।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

तापमान में हुआ इजाफा तो कूलर की सेल में आया उछाल

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

जैसे-जैसे गर्मी का पारा चढ़ रहा है, वैसे-वैसे गाजियाबाद में एयर कंडीशनर और कूलर की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इन कूलिंग डिवाइसेज की मांग पिछले कुछ हफ्तों में तेजी से बढ़ी है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

AC की सेल में इज़ाफ़ा 

Advertisment

गाजियाबाद नोएडा इलेक्ट्रोनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप गर्ग अनुसार, इस साल मार्च के अंत से ही तापमान में वृद्धि के साथ ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है उन्होंने यह भी बताया की पिछले साल की तुलना में इस बार AC की बिक्री में 30-40% का इजाफा हुआ है। लोग इनवर्टर AC और एनर्जी-एफिशिएंट मॉडल्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - मोदीनगर में बच्ची से छेड़छाड़ का मामला, वीडियो वायरल, फेरीवाला गिरफ्तार

कूलर की बिक्री में भी तेजी आई है खासकर मध्यम वर्गीय परिवारों में, जहां बजट एक अहम कारक है। वहां सबसे पहली पसंद कूलर ही मानी जाती है, वैशाली और इंदिरापुरम जैसे रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोग न केवल नए AC खरीद रहे हैं, बल्कि पुराने मॉडल्स को अपग्रेड भी कर रहे हैं। एक ग्राहक, शिखा वर्मा, ने कहा, गर्मी इस बार असहनीय हो रही है। हमने पुराना कूलर हटाकर एक स्मार्ट AC लिया, जो बिजली भी कम खर्च करता है।

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी डिस्काउंट ऑफर्स और आसान EMI विकल्पों ने बिक्री को और बढ़ावा दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी के मौसम में बिजली की खपत बढ़ने के कारण लोग ऐसे उपकरण चुन रहे हैं जो एनर्जी-एफिशिएंट हों।

हालांकि, बढ़ती मांग के साथ कुछ चुनौतियां भी सामने आई हैं। कई दुकानों में पॉपुलर मॉडल्स का स्टॉक खत्म हो रहा है, और सर्विस सेंटर्स पर AC इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट है। दुकानदारों ने ग्राहकों से सलाह दी है कि वे जल्दी खरीदारी करें ताकि डिलीवरी और इंस्टॉलेशन में देरी से बचा जा सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें - बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग, गाजियाबाद में हिंदू संगठन हुए उग्र

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

यह भी पढ़ें - दहेज में मांगी फॉर्च्यूनर और 25 लाख, नहीं मिलने पर बरेली में तैनात सिपाही ने क्या किया ? पढ़ें ये रिपोर्ट

गाजियाबाद में मौसम विभाग ने अगले कुछ हफ्तों में तापमान और बढ़ने की चेतावनी दी है। ऐसे में AC और कूलर की मांग और तेज होने की उम्मीद है। यह ट्रेंड न केवल गर्मी से राहत दिला रहा है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति दे रहा है। 

Heatwave Alert | Heat wave in delhi | heat wave in india | heat waves in march | ghaziabad dm | ghaziabad | ghaziabad latest news | ghaziabad news | ghaziabad police | zila ghaziabad 

ghaziabad zila ghaziabad ghaziabad police ghaziabad latest news ghaziabad dm ghaziabad news heat waves in march heat wave in india Heat wave in delhi Heatwave Alert
Advertisment
Advertisment