Advertisment

Ghaziabad- शहर से हटाए जाएंगे पुराने जर्जर बिजली के खंभे, ख़राब मौसम में नहीं होगा शटडाउन

विद्युत विभाग शहर व देहात क्षेत्र में जर्जर हो चुके बिजली के खंभों को हटाने का काम जल्द ही शुरू करेगा, बता दे हाल ही में चली आंधी व बारिश से विद्युत व्यवस्था चरमरा गई थी।

author-image
Kapil Mehra
Privatization

Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

विद्युत विभाग द्वारा नए बिजनेस प्लान के तहत जर्जर खंभे हटाकर नए लगाने के लिए सर्वे किया जाएगा, शासन से मंजूरी मिलते काम शुरू कर दिया जाएगा

विद्युत विभाग ने रविवार को राठी इस्पात स्थित विद्युत उपकेंद्र में पांच एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगा दिया है। पहले वहां पर अब तक 10-10 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर थे। नया ट्रांसफार्मर लगने पर 25 एमवीए की क्षमता वृद्धि हो गई है। एसडीओ अजय कश्यप ने बताया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए सुबह 10 बजे से 12 बजे तक शटडाउन रहा था।

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद पुलिस की अनोखी पहल, 425 फोन लौटाए, 1 करोड़ की राहत!

Advertisment

उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर लगने से विजयनगर, ई, बी, जी ब्लाक, ओल्ड विजयनगर, सुंदरपुरी, भूड़ भारत नगर, रामपुरी, भीमनगर, सैन विहार, साउथ साइड औद्योगिक क्षेत्र स्थित ए. एस. एच ब्लाक में निर्वाच विद्युत आपूर्ति मिलेगी। 

हटाएं जायेंगे पुराने खंभे 

विद्युत आपूर्ति सुधारने के लिए जनपद के जर्जर खंभे बदले जाएंगे। 

Advertisment

नए प्लान के तहत जर्जर खंभे हटाकर नए लगाने के लिए सर्वे कराया जाएगा। इस समय जर्जर खंभे आंधी आते ही गिर जाते हैं, जिससे घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है।

जनपद में तीन दिन पहले आई तेज आंधी ने विद्युत व्यवस्था चौपट कर दी थी। शहर से लेकर देहात तक कई जगह बिजली के खंभे गिर गए।

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद से पटना के लिए भी भर सकेंगे उड़ान, एक मई से होगी शुरुआत

Advertisment

बिजली की लाइन टूट गई। इस कारण घंटों तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही। ऐसे में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। विद्युत निगम के अधिकारियों ने नए खंभे और लाइन खींचकर विद्युत आपूर्ति शुरू कराई। विद्युत निगम ने योजना तैयार की है कि जनपद में सभी जगह के जर्जर खंभे हटाए जाए। उनके स्थान पर नए खंभे लगाए जाए, ताकि आंधी आने पर खंभे गिर न सके। ऐसा होने से विद्युत आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी।

चालू वित्त वर्ष के बिजनेस प्लान में पुराने जर्जर खंभे हटाकर नए लगवाए जाएंगे। इससे लोगों को राहत मिलेगी। विद्युत निगम अधिकारियों का कहना हैं कि बिजनेस प्लान की मंजूरी मिलते ही बड़े स्तर पर नए खंभे लगवाने का काम शुरू होगा। हालांकि, विद्युत निगम ने उन खंभों को हटवाना शुरू कर दिया जो बिल्कुल जर्जर हो चुके हैं। उनके गिरने से हादसा होने की आशंका रहती है।

यह भी पढ़ें - कैसे कहें कि कमिश्नरेट बनने से बदल गया जिला गाजियाबाद ?

इन क्षेत्र में जर्जर खंभों होने की शिकायत: विजयनगर क्षेत्र के राहुल, विहार, सैन विहार, अकबरपुर बहरामपुर, कैला भट्टा, नंदग्राम, संजयनगर और लाल कुआं क्षेत्र में कई जगह जर्जर खंभे हैं। लोग विद्युत निगम में शिकायत कर नए खंभे लगवाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा डासना, मसूरी, मोदीनगर, मुरादनगर और लोनी क्षेत्र से भी जर्जर खंभे हटवाए जाएंगे।

electricity | electricity companies deficit | electricity department | Uttar Pradesh electricity corporation | uppcl bill बिजली विभाग लेटेस्ट न्यूज़] uppcl शासन आदेश | ghaziabad | ghaziabad latest news | ghaziabad news | zila ghaziabad | cm yogi uttar pradesh | electricty cut in uttar pradesh 

cm yogi uttar pradesh ghaziabad zila ghaziabad ghaziabad latest news ghaziabad news electricty cut in uttar pradesh electricity department electricity uppcl bill बिजली विभाग लेटेस्ट न्यूज़] uppcl शासन आदेश Uttar Pradesh electricity corporation electricity companies deficit
Advertisment
Advertisment